महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें! SUV में ये है सबसे बड़ी कमियों जान लें फायदे में रहेगें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें! SUV में ये है सबसे बड़ी कमियों जान लें फायदे में रहेगें

pic


भारतीय बाजार में बिग डैडी यानि कि महिंद्रा स्कार्पियो को बड़े जोर शोर से लांच किया गया था। जो ग्राहकों की पहली पंसद बनी है। अभी की बात करें तो महिंद्रा की इस एसयूवी को खरीदने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यही कारण है कि इस एसयूवी पर काफी लंबा वेटिंग पीरियड है। इस SUV का लुक और रोड प्रेजेंस दोनों ही काफी बेहतरीन है। तो वही इस ऑकर्षण के वजह से लोग अपने लिए इस SUV को खरीद तो लेते हैं।

इस एसयूवी में ऐसी कई खामियां भी हैं जो ग्राहकों को परेशान कर सकती है। ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने जा रहे हैं, तो आप को इन खामियों के बारे में जरुर जानना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाजार में बजट SUVs की खूब डिमांड है। जिससे SUV की सेगमेंट महिंद्रा स्कार्पियो-N धमाल कर रही है। तो वही अक्सर लोग पहली पहली कार को खरीदते समय गलती कर देते हैं।

जिससे लोगों का पैसा और समय पूरा बरबाद हो जाता है। तो चलिए यहां पर जानते हैं इस एसयूवी के खामियों के बारे में।

स्कॉर्पियो-N नहीं है ये जरूरी फीचर्स

कंपनी ने स्कॉर्पियो-N को फीचर्स के मामले में बड़े जोरशोर से लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों को इस में ऐसे अहम फीचर्स की कमी खल सकती है। इस एसयूवी के तीसरी रो में चार्जिंग पोर्ट्स, ऑटोमैटिक IRVM, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स की कमी लगती है।

अगर ये फीचर्स इस एसयूवी में मिलते तो कार लेने वालों को ज्यादा कंफर्ट और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल पाता।

स्कॉर्पियो-N में नहीं मिलता खास बूट स्पेस

स्कॉर्पियो-N में का लुक और डिजाइन को ग्राहकों काफी आकर्षित कर रहा है। लेकिन इसमें एक बड़ी चीज की कमी है, जो एक बड़ी परेशानी बन सकती है। इसमें एक एसयूवी की तरह बूट स्पेस देखने को नहीं मिलता है। अगर आप थर्ड-रो सीट्स का यूज करते हैं, तो इसका बूट स्पेस बिल्कुल खत्म हो जाता है।

स्कॉर्पियो-N ऐसे रह जाएगी 5 सीटर एसयूवी

यदि आप इसका थर्ड-रो यूज करते हैं, तो आप इसमें कुछ ही सामान ही रख पाएंगे। अगर आपको ज्यादा सामान रखना है, तो आपको कोई दूसरा ऑप्शन देखने की जरूरत है या फिर सबसे पीछे वाली सीटों को फोल्ड करना होगा। अगर आप पीछे वाली सीट्स को फोल्ड कर इसे यूज करते हैं, तो आपको इसे एक 5 सीटर एसयूवी के जैसे यूज करना पड़ेगा।