लाखों ईपीएफओ धारक ध्यान दें! आधार को यूएएन से ऐसे करें लिंक, वर्ना बंद हो जाएगा खाता

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

लाखों ईपीएफओ धारक ध्यान दें! आधार को यूएएन से ऐसे करें लिंक, वर्ना बंद हो जाएगा खाता

epfo


UAN link to Aadhaar : नौकरी पेशों लोगों के लिए जरुरी है कि पैसों को सेव किया जाए। जिससे काम पड़ने पर बैंक में निकाल लाए जाए, वही कई नौकरी करने के सैलरी में से कुछ हिस्सा कटकर EPF अकाउंट में जमा किया जाता है।

ये काम जहां पर होता जिस कंपनी में लोग काम करते है। जिससे आपके पास UAN नंबर होना चाहिए. PF संबंधित कई काम को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर आसान बना देता है।

हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ने बड़ा अपडेट किया है। दरअसल आप को बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ने लोगों के लिए आधार को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक करना जरुरी कर दिया है।

जिससे लोगों को सहुलियत मिलती रहें। अगर आपने अभी नहीं किया हैं तो फटाफट कर लें नहीं तो परेशानी बढ़ने वाली है। वही ईपीएफओ ईपीएफ धारकों को अपने आधार को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ने की अनुमति देता है।

स्टेप 1

ईपीएफओ सदस्य ई-सेवा वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2

यूएएन लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने ईपीएफ खाते में प्रवेश करें।

स्टेप 3

‘मैनेज’ मेन्यू के तहत केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4

आधार का चयन करें और अपना आधार विवरण दर्ज करें।

स्टेप 5

सेव पर क्लिक करें।

स्टेप 6

आपका आधार UIDAI डेटा का उपयोग करके मान्य किया जाएगा।

स्टेप 7

केवाईसी के सफल समापन के बाद, आधार को ईपीएफ खाते से जोड़ा जाएगा।

ये हैं UAN का फायदें

EPF अकाउंट के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जरूरी होता है। UAN की मदद से ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विथ्ड्रॉल की सुविधा मिलती है।

आपके पुराने और नए सभी अकाउंट इस UAN में दिखाई देते हैं।ऑनलाइन ही विथ्ड्रॉल, ट्रांसफर कर सकते हैं। EPFO भी आपकी रिक्वेस्ट ऑनलाइन ही पूरी करेगा।