Automatic Cars: पैसे बचाएं और सस्ते में खरीदें ऑटोमेटिक कारें, ट्रैफिक में मिलेगा जबरदस्त फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Automatic Cars: पैसे बचाएं और सस्ते में खरीदें ऑटोमेटिक कारें, ट्रैफिक में मिलेगा जबरदस्त फायदा

pic


ट्रैफिक के दौरान इसमें बार-बार गियर शिफ्ट करने का झंझट नहीं होता और ड्राइवर इसे आसानी से ड्राइव कर सकता है। आपको पता ही होगा कि ऑटोमेटिक कार मैनुअल कारणों से ज्यादा महंगी होती है। लेकिन आज हम कुछ ऐसी ऑटोमेटिक गाड़ियों के बारे में बात करेंगे,

जिनकी कीमत मैनुअल से काफी सस्ती है। यहां बात सेकंड हैंड ऑटोमेटिक कारों की होने वाली है और यहां आपको ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलने वाली ऑटोमेटिक कारें भी सिर्फ 2.82 लाख में मिल जाएंगी।

Maruti A Star

मारुति की सबसे क्यूट दिखने वाली हैचबैक कार ए स्टार की कीमत ₹2,82,000 है। यह एक फर्स्ट ओनर कार है जिसे 84,057 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। हरियाणा राज्य में रजिस्टर हुई यह एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार है।

Maruti Celerio Automatic

मारुति सेलेरियो कार 2016 मॉडल ऑटोमेटिक वैरीअंट कार सिर्फ 3,70,000 में बेचने के लिए लिस्ट हुआ है। इसे अभी तक इसके पहले मालिक द्वारा चलाया गया है। इस कार ने अभी तक 51,670 किलोमीटर की दूरी तय की है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस गाड़ी को हरियाणा राज्य में रजिस्टर करवाया गया है।

Datsun Redi Go

किफायती हैचबैक में से एक डैटसन रेडी गो 2018 मॉडल 4,13,000 में बेचा जा रहा है। इस 4 साल पुरानी मॉडल को सिर्फ 5893 किलोमीटर ही चलाया गया गया है। इसीलिए यह दिखने में बहुत ही नई लगती है। इसे दिल्ली मैं रजिस्टर कर पाया गया है और यह एक फर्स्ट ओनर ऑटोमेटिक कार है।

Automatic Cars: पैसे बचाएं और सस्ते में खरीदें ऑटोमेटिक कारें, ट्रैफिक में मिलेगा जबरदस्त फायदा

मारुति सेलेरियो के इस दूसरे 2016 मॉडल को ₹4,13,000 में लिस्ट किया गया है। यह भी एक फर्स्ट ओनर कार है जिसे अभी तक 52,337 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार को यूपी राज्य में रजिस्टर करवाया गया है।