कूल लुक वाला BMW का इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 3 बार दिल्ली से गुड़गांव ले जाएगा

स्कूटर का नाम BMW CE 04 है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 11,795 डॉलर (9.72 लाख रुपये) से शुरू होती है। हालांकि, इसे भारत में किस कीमत पर लाया जाएगा, यह तो लॉन्च इवेंट में ही पता चलेगा।
फुल चार्ज में कितनी रेंज
फुल चार्ज रेंज की बात करें तो WMTC Cycles के मुताबिक कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 129 किलोमीटर तक चल सकेगा। यानी आप दिल्ली से गुड़गांव तीन बार जा सकते हैं।
इसके बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 4 घंटे 20 मिनट का समय लगता है। जबकि 0-80 फीसदी से चार्ज होने में इसे 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। फास्ट चार्जर के जरिए इसे 1 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
बिजली की मोटर और शक्ति
इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 4,900 आरपीएम पर 41.4 बीएचपी और 1,500 आरपीएम पर 61 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 kmph है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी तेज है। यह महज 2.6 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स ईको, रेन और रोड दिए गए हैं। इसमें LED हेडलैम्प, BMW Motorrad कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच डिस्प्ले, कीलेस राइड, ABS, ASC, इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स और वेंटिलेटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।