दमदार पॉवर और जबरदस्त माइलेज में Bajaj CT 125X मचा रही गदर! खरीदने से पैसों की होगी बंपर सेविंग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

दमदार पॉवर और जबरदस्त माइलेज में Bajaj CT 125X मचा रही गदर! खरीदने से पैसों की होगी बंपर सेविंग

Bajaj CT 125X


Bajaj CT 125X Price Features : गांव से लेकर शहरों तक सड़कों पर फर्राटा भरने वाली बजाज ने अपने बेस्ट सेलिंग बाइक को नए अवतार में लॉन्च किया है, जिससे ये बाइक नए अवतार में गदर मचा रही है। आप को बता दें कि कंपनी की ये बाइक माइलेज के मामले में खास है।

जिसे हर कोई अपना बनाना चाहता हैं। 125 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। बजाज सीटी 125एक्स शानदार लुक के साथ ही अच्छे फीचर्स से लैस कम्यूटर मोटरसाइकल है, जो कि बजाज सीटी सीरीज में सबसे पावरफुल भी है।

यू तो बजाज ऑटो के बाइक पोर्टफोलियों में कई बाइक्स हैं लेकिन Bajaj CT 125X की दीवानगी सिर चढ़ बोल रही है। कंपनी की कम कीमत में आने वाली सबसे धांसू बाइक है, जिसे हर कोई अपना बनाना चाहता है।

Bajaj CT125X के इंजन और पावर

Bajaj CT125X के इंजन और पावर की बात करें तो इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है और यह 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में कंपनी का दावा है कि ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति 1 लीटर पेट्रोल का माइलेज भी देता है।

नई Bajaj CT125X में ये हैं अच्छी खासियतें

बजाज सीटी 125एक्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं।

बजाज की इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे खास फीचर्स से लैस किया गया है।

Bajaj CT 125X कीमत

बजाज ऑटो ने बजाज सीटी 125एक्स को 2 शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 71,345 रुपये रखी है। वही बजाज सीटी 125एक्स का मुकाबला टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी बाइक्स से है।