किलर लुक में आई Bajaj Pulsar N160, फीचर्स ऐसे की पहली नजर में हो जाएगा प्यार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

किलर लुक में आई Bajaj Pulsar N160, फीचर्स ऐसे की पहली नजर में हो जाएगा प्यार

 Bajaj Pulsar N160


Bajaj Pulsar N160 : बजाज पल्सर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। भारतीय युवाओं के दिलों पर अगर रॉयल एनफील्ड के बाद किसी का राज है तो वह बजाज पल्सर है। बजाज भी अपने ग्राहकों का खूब ख्याल रखते हुए समय-समय पर पल्सर के नए मॉडल लॉन्च करती रहती है। अब इसी क्रम में एक नई स्पोर्टी लुक वाली बजाज पल्सर एन 160 का नाम जुड़ चुका है यह बाइक बहुत ही रिफाइंड इंजन के साथ आती है।

इसके साथ ही लंबे सफर के लिए भी काफी आरामदायक होगी। 2022 में इस बाइक को बाइक ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया गया है।160 सीसी सेगमेंट में पहले से ही बहुत कड़ा कंपटीशन है इसके बावजूद इस बाइक में अपने नाम यह खिताब कर लिया। कंपनी ने पिछले साल इसे लांच कर टीवीएस और बीएमडब्ल्यू तक को कड़ी टक्कर दी थी।

Bajaj Pulsar N160 का इंजन

पलसर में हमेशा से ही दमदार इंजन की पेशकश की गई है। इसमें भी 164 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन एक वाइड टॉर्क बैंड है जो रेवरेंड पर 85% तक का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसमें दिया गया 5 स्पीड गियर बॉक्स बहुत ही स्मूथ और स्लिक अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट के साथ आती है। टेस्टिंग के दौरान ही इस बाइक की मक्खन सी चाल को भाप लिया गया था। कंपनी ने दावा किया है कि इस सेगमेंट में यह सबसे आरामदायक बाइक है।

नई पल्सर के शानदार फीचर्स

फीचर्स के मामले में कंपनी ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। बजाज पल्सर में एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ शानदार लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ मोटरसाइकिल कितनी दूरी तय कर सकती है। उसके बारे में राइडर को जानकारी देने के लिए बाइक में एक रीड आउट डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा आप बाइक से जुड़ी सभी जानकारियों को इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर बड़े ही आसानी से देख सकते हैं।

इसमें यूएसबी फोन चार्जिंग और फ्यूल टैंक पर फ्लैप देखने को मिलता है। इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 1.5 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी की पहली हरी पल्सर N250 का स्ट्रिप डाउन वर्जन है। इसमें मुकीले डिजाइन वाला किलर लुक दिया गया है। इसका लुक अन्य सभी पल्सर से काफी अलग है। इसीलिए कई बार रोड पर दोगी से महंगी स्पोर्ट बाइक भी समझ लेते हैं।