Bajaj ने पेश की धांसू लुक वाली बाइक, कई स्पोर्ट्स बाइक की करेगी छुट्टी, माइलेज और कीमत में Splendor से बेहतर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Bajaj ने पेश की धांसू लुक वाली बाइक, कई स्पोर्ट्स बाइक की करेगी छुट्टी, माइलेज और कीमत में Splendor से बेहतर

Bajaj CT125X


Bajaj CT125X : भारतीय ऑटो बाजार में कम्प्यूटर बाइक सेगमेंट में बाइक ही काफी अच्छी रेंज मौजूद है। देखा जाए कम्यूटर बाइक सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125cc), होंडा एसपी125 (Honda SP125) और हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) समेत कई पॉपुलर बाइक मौजूद हैं।

इसी क्रम में बजाज इन बाइक को टक्कर देने के लिए अपनी बजाज सीटी 125 एक्स (Bajaj CT125X) को लॉन्च करने वाली है। यह बाइक जबरदस्त फीचर्स और कीमत के साथ आ रही है।

आइए इस बाइक के बारे में डिटेल में जानते हैं :

Bajaj CT125X आते ही देगी कई बाइक को टक्कर

बजाज जल्द ही अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। यह बाजार में आते ही 25 सीसी बाइक सेगमेंट की पॉपुलर बाइक टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125cc), होंडा एसपी125 (Honda SP125) और हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) समेत कई बाइक को टक्कर देगी।

अब इसी के साथ बजाज सीटी 125एक्स लॉन्च होने जा रही है। यह बाइक जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ आ रही है। बता दें कि कंपनी इसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपडेटेड लुक में आ रही है।

देखिए Bajaj CT125X का शानदार लुक और फीचर्स

अब बजाज की पॉपुलर बाइक बजाज सीटी 125एक्स के लुक और फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें धांसू लुक वाले हेडलाइट काउल के साथ ही ‘V’ शेप के एलईडी डीआरएल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, रबर टैंक पैड, बड़ा ग्रैब रेल, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक, साइड क्रैश गार्ड देखने को मिलते हैं।

इसी के साथ इसमें हैलोजन हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेंगे।

मिल सकता है स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर

बता दें कि बजाज ने अपनी इस बाइक में चार्जिंग शॉकेट दिया है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर दिया जा सकता है।

हालांकि अभी इसके बारे में कोई खास जानकारी है। कंपनी जल्द ही इस फीचर के बारे में खुलासा कर सकती है।

Bajaj CT125X का इंजन

कंपनी ने Bajaj CT125X में 125 cc का इंजन लगाया है। यही इंजन Pulsar NS125 में देखने को मिलता है। यह इंजन 11.6 bhp की पावर और 11 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जुड़ा होगा।

जानिए कितनी होगी कीमत

कंपनी ने बजाज सीटी 125एक्स की कीमत बाजार में 70 हजार रुपये तक रखी है। वहीं मौजूदा समय में कंपनी भारत में सीटी सीरीज में CT100 और CT110 जैसी बाइक की बिक्री करती है। देखा जाए तो ये सारी जबरदस्त माइलेज वाली बाइक हैं।

वैसे देखा जाए तो भारतीय बाजार में बाइक्स की अच्छी रेंज मौजूद है। इनमें ऐसी बाइक को ज्यादा पसंद किया जाता है, जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने का दावा करती हैं।

इसी को देखते हुए कई कंपनियां कम कीमत में ज्यादा माइलेज के साथ शानदार डिजाइन की बाइक लॉन्च करके कॉम्पिटशन कर रही हैं। वहीं बजाज की बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है।

वैसे बजाज की कई सारी बाइक बाजार में उपलब्ध हैं। बता दें कि बजाज की इस बाइक ने धांसू फीचर्स और शानदार माइलेज से बाजार में अन्य कंपनियों की बाइक को कड़ा टक्कर दे रही है।