बजाज की लोकप्रिय बाइक बॉक्सर 150 एक बार फिर होगी लॉन्च, जबदरस्त फीचर्स और लुक देंगे TVS Apache को मात

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बजाज की लोकप्रिय बाइक बॉक्सर 150 एक बार फिर होगी लॉन्च, जबदरस्त फीचर्स और लुक देंगे TVS Apache को मात

bajaj Boxer


बजाज देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं अगर बजाज की बाइक्स की बात करें तो कई शानदार बाइक्स उपलब्ध हैं। यह अपनी किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के लिए मशहूर है। खबर है कि बजाज अपनी लोकप्रिय बाइक बॉक्सर-150 को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, कंपनी ने अपने 100cc बॉक्सर-150 की जबरदस्त सफलता के बाद इससे पहले भी 150cc बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। तब से यह 150 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक रही है।

कंपनी को अनुकूल परिणाम न मिलने के कारण इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा था। बता दें कि कंपनी अब इसे फिर से लॉन्च करने वाली है। नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखने को मिले है। इसके लुक की बात करें तो लुक को काफी हद तक पुरानी वाली बॉक्सर जैसा रखा गया है। इसके साथ कंपनी ने इसमें चौड़े टायरों को लगाया है। ताकि लंबे सफर में आराम से चलाया जा सके।

कंपनी ने नई Boxer-150 में 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 12 bhp की पावर और 12.26 Nm टॉर्क जेनरेट करने क्षमता रखता है। इंजन के साथ कंपनी 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही पॉपुलर है। अब यह बाइक भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रही है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह हीरो की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी।

Bajaj's popular bike Boxer 150 will be relaunched

इस नई बॉक्सर की लॉन्चिंग की बात करें तो इसके लॉन्च को लेकर कोई तारीख अभी नहीं बताई गई है। फ़िलहाल अभी यह बाइक टेस्टिंग में हैं। जहां से इसकी कुछ तस्वीरें ली गई हैं। हालांकि तस्वीरें देखकर बॉक्सर को लेकर बाजार में काफी चर्चा है।