समझदार बनो और यहां लगाओ पैसा, मिलेगा 40 लाख का फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

समझदार बनो और यहां लगाओ पैसा, मिलेगा 40 लाख का फायदा

pic


इन्वेस्टमेंट आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है। महंगाई के इस दौर में यदि आप इन्वेस्टमेंट नहीं करते है तो आने वाले दिनों में आपको मुश्किल हो सकती है। इन्वेस्टमेंट के लिए जरूरी है कि आप इससे संबंधित जानकारी इकट्ठा कर लें।

अच्छे निवेश के लिए रिटर्न और रिस्क का कैलकुलेशन बेहद जरूरी है। यदि आप भी निवेश का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की है। आज इस लेख में हम आपको पीपीएफ (PPF) अकाउंट के बारे में बताएंगे।

यहां निवेश करने पर ना आपको सिर्फ अच्छा ब्याज मिलेगा बल्कि टैक्स छूट का भी फायदा मिलेगा। साथ ही रिस्क की टेंशन भी नहीं रहती। यह एक सरकारी स्कीम है और जरूरत पड़ने पर इससे पैसा निकाला जा सकता है।

मात्र 500 रूपये में खुलवाएं अकाउंट

पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। ये एक सरकारी योजना है जिसकी ब्याज दर सरकार तय करती है। पीपीएफ अकाउंट को आप 500 रूपये के साथ शुरू कर सकते है। इसमें आपको 1 साल में कम से कम 500 रूपये जमा करना जरूरी होता है। ये जरूरी नहीं है कि आप इसे एक बार में जमा करें, आप अलग-अलग राशि में इसे जमा कर सकते है।

पीपीएफ में निवेश करने पर सालाना 7.1 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है। पीपीएफ का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। यदि आप 1 साल में 500 रूपये इस अकाउंट में जमा नहीं करते तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट कैटेगरी में डाल दिया जाता है। इसे दोबारा चालू करने के लिए 50 रूपये की पेनल्टी ली जाती है


15 साल के बाद भी कर सकते है निवेश

पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको आपका पैसा और ब्याज वापस मिल जाता है। लेकिन यदि आपको उस समय पैसों की जरूरत नहीं है तो उसे (PPF अकॉउंट) को अगले 5 साल के लिए और बढ़ा सकते है। ये काम आप आगे पैसा जमा करते हुए भी जारी रख सकते है और पैसा जमा करना बंद करके भी खाता जारी रखा जा सकता है।

ऐसे मिलेंगे 40 लाख रूपये

पीपीएफ अकाउंट के 15 साल पूरे होने पर इसकी मैच्योरिटी पूरी हो जाती है। इस वक्त तक आपको 40 लाख रूपये मिलते है।

जानिए कितने रुपए निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न

  • 1000 रूपये महीने जमा करने पर 3,15,572 मिलेंगे
  • 2000 रूपये जमा करने पर 6,31,135 रूपये मिलेंगे
  • 3000 रूपये जमा करने पर 9,46,704 रूपये मिलेंगे
  • 4000 रूपये जमा करने पर 12,72,273
  • 5000 रूपये जमा करने पर 15,77,841 रूपये
  • 10000 रूपये जमा करने पर 31,55,680 रूपये
  • 12000 रूपये जमा करने पर 37,86,820 रूपये
  • 12250 रूपये जमा करने पर 39,44,699 रूपये