इस बार के Auto Expo में आ रही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें, पेश हुई Maruti की Electric SUV

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस बार के Auto Expo में आ रही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें, पेश हुई Maruti की Electric SUV

pic


यहां मारुति सुजुकी ने अपनी एक कांसेप्ट इलेक्ट्रिक का EVX को भी पेश किया, जिसे कंपनी 2025 तक बाजार में लड़ने वाली है। इस एसयूवी का अनुमान किसी को भी नहीं था। मारुति सुजुकी ने इसे पेश कर सभी को चौंका दिया है।

हुंडई मोटर्स इंडिया ने शाहरुख खान के साथ मिलकर अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ioniq 5 को लॉन्च किया है। कंपनी इस कार के पहले 500 ग्राहकों को यह कार 44 लाख 95 हजार रुपए में उपलब्ध कराएगी। इसके बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को हुंडई के खास ऑल इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म E GMP पर बनाया गया है।

हुंडई के बाद इसकी सहयोगी कंपनी किया ने भी अपनी दो बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है। इन SUVs के नाम EV9 और KA4 है। इसमें से EV9 अभी तक की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है।

इसकी लंबाई 4930 मिलीमीटर, चौड़ाई 2055 मिली मीटर और ऊंचाई 1790 मिलीमीटर की होने वाली है। आने वाले समय में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी को मजबूत करने के लिए 2000 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है।

विदेशी कंपनियों के साथ-साथ भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने भी इस इवेंट में अपनी कई बेहतरीन कारों को पेश किया है। यहां टाटा ने अपनी पंच और अल्टरोज के सीएनजी वेरिएंट को पेश किया है। वहीं इसके साथ कंपनी ने अपनी आने वाली Avinya, Siera और Harrier के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी पेश किया है।

इस साल हुए ऑटो शो में एमजी ने अपनी आने वाली हेक्टर की कीमतों का खुलासा कर दिया है। नई एमजी हेक्टर की कीमत 14.72 लाख से शुरू होकर 22.42 लाख रुपए तक जाएगी। इसके साथ ही इसने अपनी दो कार MG 4 और MG EHS को भी पेश किया है।

इसके अलावा Lexus ने भी अपनी 2 कार RX 350H Hybrid और RX 350HF Sports पर से पर्दा उठा दिया है। यह कारें आने वाले समय में सपोर्ट सेगमेंट पर राज करने वाली हैं।