SBI की इस स्कीम में मिलेगा मोटा पैसा, 1 लाख जमा करने पर साल भर में होगी इतनी कमाई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

SBI की इस स्कीम में मिलेगा मोटा पैसा, 1 लाख जमा करने पर साल भर में होगी इतनी कमाई

SBI में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर


अगर आप अपना फ्यूचर सिक्योर करने के लिए निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है बता दें कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई किसके एक अच्छा अवसर है छोटी बचत के साथ नए साल में निवेश करने के लिए बैंक की एफडी स्कीम इसके लिए शानदार है हाल ही में बैंक की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई महंगाई और महंगे होते कर्ज के बीच डिपॉजिट को आकर्षक बनाने के लिए एसबीआई में जमा पर ब्याज दरों में इजाफा किया है।

अगर आप नए साल में ₹100000 डिपाजिट करते हैं तो अगले साल में आपको एक फिक्स डिपॉजिट इनकम होगी अभी 1 साल के डिपॉजिट पर एसबीआई रेगुलर कस्टमर को 6.75 फ़ीसदी और सीनियर सिटीजन स्कोर 7.25 फ़ीसदी ब्याज दे रही है।

एक लाख जमा करने पर 1 साल में होगी इतनी इनकम

FD calculator के अनुसार अगर आप एसबीआई की स्कीम में ₹100000 की एफडी 1 साल के लिए करते हैं तो आपको 6.75 फ़ीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मेच्योरिटी पर ₹106923 मिलेंगे यानी ₹6923 ब्याज से फिक्स्ड इनकम होगी।

वहीं अगर सीनियर सिटीजंस ₹100000 1 साल के लिए एफडी कराते हैं तो उन्हें मेजॉरिटी पर ₹107450 से ज्यादा मिलेंगे यानी ₹7450 की फिक्स्ड आमदनी प्याज के तौर पर होगी। बैंक की फिक्स डिपॉजट को सुरक्षित माना जाता है अगर आप बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है अगर आप 5 साल के लिए एफडी कराते हैं तो सेक्शन 80 सी के अंतर्गत ₹150000 तक टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं हालांकि एफडी से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है टैक्स सेविंग और फिक्स्ड इनकम के चलते सैलरीड क्लास और सीनियर सिटीजन में बैंक एफडी काफी पॉपुलर स्कीम है अगर आपकी इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती तो फॉर्म 15g और 15h फाइल करके एफडी टैक्स देनदारी से बच सकते हैं।