Sukanya समृद्धि योजना में निवेश करने वालों के लिए बड़ा अपडेट, जान लें फायदे में रहेंगे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Sukanya समृद्धि योजना में निवेश करने वालों के लिए बड़ा अपडेट, जान लें फायदे में रहेंगे

Samriddhi Yojana Account


सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है। आपकी लाडली का भविष्य आर्थिक रुप से संपन्न हो और उसे कभी पैसों की परेशानी न आए तो आप भी सरकार की इस शानदार निवेश शुरू कर सकते हैं। यहां पर बात कर रहे हैं Sukanya Samriddhi Yojana Account के बारे में जिसमें सरकार इस समय मोटा कमाई करना का मैका दे रही है। Sukanya Samriddhi Yojana Account स्कीम में निवेश करने पर आपकी बेटी 21 साल में ही लखपति बन जाएगी।

इस स्कीम में आपको बस रोजाना 416 रुपये निवेश करना है। ये आपके ये 416 रुपये आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी। इससे आपकी बेटी की पढाई का खर्च भी आसानी से निकल जाएगा।

वही अगर आप में अपने बेटी के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यहां पर जान सकते हैं हाल ही में Sukanya Samriddhi Yojana Account में हुए ऐसे अपडेट जो नहीं जानने पर नुकसान हो सकता है।

18 साल तक अभिभावक ही करेगें खाता ऑपरेट

Samriddhi Yojana Account पहले न‍ियम था क‍ि बेटी 10 साल में ही खाते को ऑपरेट कर सकती थी। लेकिन नए नियमों के तहत 18 साल की उम्र से पहले बेटी को खाता ऑपरेट करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उससे पहले अभिभावक ही खाते को ऑपरेट करते रहेंगे।

वित्‍त वर्ष के अंत में मिलेगा ब्याज

नए नियमों में तहत खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है। इसके अलावा खाते का सालाना ब्‍याज हर वित्‍त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा।

डिफॉल्‍ट अकाउंट पर मिलता रहेगा बंपर लाए

Samriddhi Yojana Account तहत खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है। इस राश‍ि के जमा नहीं होने पर अकाउंट को ड‍िफॉल्‍ट मान ल‍िया जाता है।

लेकिन नए न‍ियमों के तहत अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता है तो मैच्‍योर होने तक खाते में जमा राश‍ि पर लागू दर से ब्‍याज मिलता रहेगा।

तीसरी बेटी के लिए मिलेगा लाभ

SSY स्कीम में दो बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था। तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं म‍िलता था।

नए न‍ियम के तहत एक बेटी के बाद यद‍ि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है। जिससे लोगों को बंपर लाभ मिलने वाला है।