सिर्फ 40 हजार रुपये देकर घर लाएं 40 का माइलेज देनी वाली Maruti Alto K10, यहां देखिए आसान फाइनेंस प्लान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सिर्फ 40 हजार रुपये देकर घर लाएं 40 का माइलेज देनी वाली Maruti Alto K10, यहां देखिए आसान फाइनेंस प्लान

pic


मारुती की Alto K10 कार में कम कीमत में शानदार फीचर्स और खूबियां मिलती हैं। Alto K10 के लॉन्च होने बाद यह लोगों को खूब पसंद आ रही है। सितंबर 2022 में मारुती ऑल्टो K10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। वैसे मारुति ऑल्टो के 10 कार के LXI यानी बेस मॉडल की कीमत की बात करें तो यह एक्सशोरूम कीमत 4,82,000 रुपये उपलब्ध है, जो ऑन रोड होने पर 5,31,849 रुपये तक जाती है। अब अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसे आसान फाइनेंस प्लान के साथ आसान किस्तों में भी खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं फाइनेंस प्लान की डिटेल।

Maruti Alto K10 LXI की फाइनेंस प्लान डिटेल

मारुती सुजुकी के बेस मॉडल को फाइनेंस प्लान के साथ खरीदते हैं तो ऑनलाइन डाउनपेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको बैंक से 9.8 फीसदी सालाना ब्याज दर से 4,02,992 रुपये का लोन मिलेगा। सबसे पहले आपको 40 हजार रुपये का डाउनपेमेंट देनी होगी और बाकी की रकम चुकाने के लिए आपको हर महीने 8,523 रुपये की मंथली ईएमआई (EMI) देनी होगी।

Maruti Alto K10 के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस कार में 998cc के 3-सिलिंडर, K10C पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन 65.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है। इसमें 27 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। यह कार एक लीटर पेट्रोल में 24.39 किलोमीटर तक चल सकती है। मारुती आल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm और व्हीलबेस 2,380mm है।

देख अन्य कंपनी के होश उडे फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ ABS, हाई स्पीड अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डूर चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलिज़र, रिमोट बैक डूर ओपनर और केबिन एयर फ़िल्टर जैसे आधूनिक फीचर्स मिलते हैं। इसके आलावा इसमें स्मार्टफोन कन्नेक्टविटी, मल्टिफंक्शनल स्ट्रीनिंग व्हील, रिमोट कीलेस एंट्री, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, लो फ्यूल वार्निंग, सेंट्रल डोर लॉकिंग जैसे फीचर्स की तो कमी दिखती है।