मात्र ₹11000 में घर लाए चमचमाती Hero Splendor, देखें नई साल में यूज्ड बाइक पर मिल रहा धांसू ऑफर

मार्केट में इस समय ऐसे कई कंपनी अपने बाइक सेल कर रही है, जो ग्राहक के दिलों पर राज कर रही है। आप को बता दें कि लोगों के लिए बाइक और स्कूटर से चलना काफी कम खर्चीला होता है, जिससे पहली पंसद लोगों की ऐसे दो-पहिया गाड़ियों होती है। इस खबर में आप को बताएगें ऐसे खास टॉप सेलिंग बाइक पर मिल रहे यूज्ड बाइक पर ऑफर्स की जानकारी।
दरअसल इस समय देश में मंहगाई तेजी बढ़ रही है, जिससे हर किसी के लिए अपनी काम के लिए कोई बाइक और स्कूटर को खरीदना मुश्किल सौदा होता है। ऐसे में यूज्ड गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर बड़े काम के होते है। अगर आप नई बाइक को खरीदते हैं तो 1 लाख रुपए के आसपाम खर्च करने होगें। कई लोगों के पास में
इतना बजट नहीं होता है, जिससे कम कीमत में यूज्ड बाइक पर मिल रहे ऑफर को देख सकते हैं।दरअसल आप को बता दें कि मार्केट में ऐसे कई ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां से आप को ऐसे ऑफर मिल जाते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स OLX और फेसबुक मार्केटप्लेस से हीरो स्प्लेंडर ( Hero Splendor ) बाइक कम दाम में मिल सकती है।
यहां से मात्र ₹12,000 में मिल रही Splendor
करोड़ों लोग फेसबुक से जुड़े हैं, जिससे इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई फीचर्स मिलते हैं। जहां पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री दोनों की जा सकती है। यह बिल्कुल ओएलएक्स की तरह है जहां आप किसी भी हीरो स्प्लेंडर ( Hero Splendor ) के पुराने वाहन को सीधे विक्रेता से संदेश या फोन के जरिए खरीद सकते हैं।
मार्केटप्लेस कैटेगरी ऑप्शन पर Vehicles पर क्लिक करें। यहां आप फिल्टर या सॉर्ट के जरिए अपनी पसंद के हिसाब से फिल्टर लगा सकते हैं। जब हमने 20,000 रुपये की रेंज के साथ सर्च किया। तो हमें 12,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) की स्प्लेंडर के 2 पुराने मॉडल मिले। इनमें स्प्लेंडर के 2007 मॉडल को 12,000 रुपये में सेल किया जा रहा है। वहीं, 2009 वाला मॉडल 20,000 रुपये में बिक रहा है।
OLX से कम कीमत
घर लाए बाइकवही एक यूज्ड बाइक ऑफर में हीरो स्प्लेंडर 2007 मॉडल ओएलएक्स पर 20,000 रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल 55,000 किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 2011 मॉडल 11,000 रुपये में बिक रहा है।
देखें Hero Splendor की खा सियतें