Business Idea: सूप का करें बिजनेस होगी बंपर कमाई, सरकार कर रही है मदद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Business Idea: सूप का करें बिजनेस होगी बंपर कमाई, सरकार कर रही है मदद

Business Idea

Photo Credit: Ganga


Business Idea: आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप कम निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। आज जो बिजनेस आइडिया हम आपको बताने वाले हैं उस बिजनेस को छोटे शहर से लेकर बड़े शहर में भी शुरू किया जा सकता है. वहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता भी होगी. जिसके बाद ही इस बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है.

हम जिस बिजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं वो सूप का बिजनेस है. आप सूप का बिजनेस Soup Business शुरू कर सकते हैं और उसके लिए एक शॉप खोल सकते हैं.शॉप का नाम भी काफी यूनिक रख सकते हैं. वहीं शॉप ऐसी जगह पर खोलना ज्यादा बेहतर रहेगा, जहां भीड़ ज्यादा हो. ऐसे में वहां शॉप का किराया तो ज्यादा होगा ही लेकिन आमदनी भी ज्यादा होने की उम्मीद है.

टेस्ट हो बेहतर

इसके अलावा सूप के कारोबार में आप अलग-अलग वैराइटी लेकर चलें. जिससे लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन होंगे. वहीं लागत और मार्जिन पर भी काफी ध्यान रखें.अगर आपको एस सूप बनाने की लागत 10-15 रुपये आ रही है तो उसे 40-50 रुपये में भी बेचा जा सकता है. सूप का टेस्ट बेहतर रखना सबसे बड़ा चैलेंज होगा, तभी ग्राहक आपकी शॉप पर बार-बार आएंगे.

कमा सकते हैं लाखों रुपये

वहीं सूप का बिजनेस आप शाम को 5 बजे से शुरू करके रात को 10 बजे तक बस पांच घंटे के लिए भी चलाएंगे तो अच्छी खासी आमदनी हो जाएगी. वहीं ज्यादा मार्जिन लेकर चलेंगे तो इस बिजनेस से कम लागत में लाखों रुपये भी आसानी से बनाए जा सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर आपने सूप को बेचने की कीमत 50 रुपये रखी है और आपको महीने की एक लाख रुपये की सेल करनी है तो आपको महीने में 2000 सूप के बाउल बेचने होंगे.वहीं इन 2000 सूप के बाउल को महीने के 30 दिनों में डिवाइड करें तो हर दिन आपको करीब 66 सूप के बाउल बेचने होंगे, तब जाकर आप महीने की एक लाख रुपये की सेल भी कर पाएंगे.