Business Idea: बेरोजगार भी होंगे मालामाल, अब घर बैठे आसान कारोबार से कमाएं इतने लाख रुपये महीना, जान लें तरीका

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Business Idea: बेरोजगार भी होंगे मालामाल, अब घर बैठे आसान कारोबार से कमाएं इतने लाख रुपये महीना, जान लें तरीका

pic


सरकारी नौकरी कम निकलने की वजह से युवाओं पर बेरोजगारी को वजन बढ़ता ही जा रही है, जिससे निपटने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में हर कोई पैसा कमाने का रास्ता तलाश रहा है, जिससे वह अपने घर परिवार का खर्च आराम से चला सके।

अगर आपके पास रोजगार नहीं और पैसा कमाना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इन दिनों नौकरी के बिना भी आप घर बैठे मोटी रकम कमाने का सपना साकार कर सकते हैं, जिसके लिए बस कुछ रिस्क लेने की जरूरत होगी। आप छोटा बिजनेस खड़ा कर आमदनी को बढ़ा सकते हैं, जिससो आसानी से लाख रुपये महीना तक कमा पाएंगे।

हम बात कर रहे हैं कबाड़ के बिजनेस की जिसे इकट्ठा कर आप पैसा कमाने का सपना पूरा कर लेंगे। देश और दुनिया में में करीब 2 बिलियन टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल हर साल जनरेट होता है। वहीं, भारत में भी लगभग 277 मिलियन टन से ज्यादा कबाड़ जनरेट होता है।

जानिए क्या करें बिजनेस

बिजनेस वेस्ट मैटेरियल का. आप घर के कबाड़ से यह कारोबार आरंभ कर सकते हैं, जिसके लिए आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। इस बिजनेस का दायरा बहुत बड़ा है। दुनिया में करीब 2 बिलियन टन से ज्यादा वेस्ट मैटेरियल हर साल जनरेट होता है। अकेले भारत में भी लगभग 277 मिलियन टन से ज्यादा कबाड़ इकट्ठा हो जाता है। इतनी बड़ी मात्रा में वेस्ट को मैनेज करना सबसे मुश्किल है।


ऐसे में अब लोग वेस्ट मैटेरियल से घर की सजावट के आइटम, ज्वेलरी, पेंटिंग्स जैसी चीजें तैयार करके इस बड़ी समस्या को बिजनेस में बदल दिया है। कबाड़ के कारोबार से कइयों ने अपना भविष्य संवारा है। आज लाखों का मुनाफा भी कर रहे हैं।

जानिए कितना है टर्नओवर

कबाड़ से आप काफी कुछ बना सकते हैं। जैसे कि टायर से सीटिंग चेयर को तैयार कर सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत 700 रुपये के आसपास निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्याला, लकड़ी के क्राफ्ट, केतली, ग्लास, कंघा व अन्य होम डेकोरेशन सामान बनाकर आसानी से बेच सकते हैं।

अंत में मार्केटिंग का काम शुरू होता है। ई-कामर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री कर सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।


‘द कबाड़ी डॉट कॉम’ स्टार्टअप के ओनर शुभम बताते हैं कि शुरुआत में एक रिक्शा, एक ऑटो और तीन लोगों के साथ मिलकर घर-घर जाकर कबाड़ उठाना शुरू किया। आज इनका एक महीने का टर्न ओवर आठ से दस लाख रुपये तक पहुंच चुका है। ये कंपनी महीने में 40 से 50 टन कबाड़ी उठाते हैं।