90 दिन पुरानी Hero Splendor Plus मात्र 24,000 रुपये में आज ही खरीदकर लाएं घर, माइलेज भी बिंदास

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

90 दिन पुरानी Hero Splendor Plus मात्र 24,000 रुपये में आज ही खरीदकर लाएं घर, माइलेज भी बिंदास

Hero-Splendor-plus


जमाने में जो व्यक्ति गाड़ी और बाइक से यात्रा करता है उसे अमीर समझकर बड़ा सम्मान दिनों की तथाकथित कोशिश होती है। भारत में आज भी एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो चौपहिया तो दूर टू-व्हीलर भी नहीं खरीद पाते हैं।

इसकी सबसे बड़ी वजह कम आर्थिक स्थिति को माना गया है। अगर आप भी कमजोर स्थिति के कारण कोई चमचमताती बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं तो टेंशन नहीं लें, क्यंकि हम आपको एक ऐसा ऑफर लेकर आए जो दिल जीत रहा है। आप धाकड़ ऑफर के तहत आधे से भी कम कीमत में बिंदास बाइक की खरीदारी कर घर ला सकते हैं।

इन दिनों मार्केट में सेकेंड हैंड वेरिएंट की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके बदले आपको ज्यादा कीमत चुकानी नहीं पड़ रही है। आप बहुत कम रुपये खर्च कर जबरदस्त बाइक को खरीदक घर ला सकते हैं। हीरो की सस्प्लेंडर प्लस बाइक आप नई नहीं खरीद सकते तो सेकेंड हैंड बहुत कम रुपये में घर ला सकते हैं। इस पर एक तगड़ा ऑफिर दिया जा रहा ै।

इतने महीना पुरानी बाइक फटाफट खरीदकर लाएं घर

देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में गिने जाने वाली हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक को हर जगह खूब पसंद किया जाता है। अगर आपक किसी सामाजिक स्थल या किसी शहर कस्बे में घूमने जाते हैं तो सबसे ज्यादा बाइक स्प्लेंडर प्लस ही आती जाती दिखाई पड़ती है। इसकी वजह है कि सामान्य आर्थिक स्थिति वाले लोग इसे ही खरीदना पसंद करते हैं।

बाइक में फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त है। अब आप इसका सेकेंड हैंड मॉडल बहुत कम रुपये में खरीदकर घर ला सकतेहैं, जिसके लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं। बैसे तो इस बाइक की कीमत मात्र 24,000 रुपये तय की गई है, जिसा आप सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आपने इस बाइक को खरीदने में देरी की तो फिर हाथ से मौका निकल जाएगा।

यहां से 24,000 रुपये में खरीदें बाइक

आप आराम से हीरो की सेकेंड हैंड बाइक को आप खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं। इस बाइक की कीमत की बाते करें तो काफी कम तय की गई हैं। इसे Bikewale.com पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर दिया गया है।

यह फरीदाबाद आरटीओ में रजिस्टर्ड है। तीन महीने यानि 90 दिन पुरानी बाइक की बिक्री के लिए वेबसाइट की ओर से 24,000 रुपये कीमत लिस्ट की गई है। विक्रेता द्वारा इस बाइक को 70000 किलोमीटर तक चलाया गया है। अगर इस बाइक के लुक की बात करें तो दिल जीतता नजर आ रहा है।

देखने में इस बाइक की कंडीशन अच्छी लग रही है लेकिन खरीदार को एक बार विक्रेता से संपर्क करके इस बाइक की टेस्ट ड्राइव जरूर लेने की जरूत होगी। मैकेनिक से जांच करा कर ही इस बाइक को खरीदना आवश्यक है।

इसके अलावा अगर आप कोई भी सेकंड हैंड बाइक खरीद रहे हैं तो फिस इससे पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे किसी परेशानी का काम सामना ना करना पड़े। संपूर्ण जानकारी कर लेने के बाद उसके दस्तावेजों की भी पूर्ण जांच कर सकते हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बहुत लोग फ्रॉड होते हैं, जो खरीदारों को ठगी का शिकार बना लेते हैं।