टाटा कंपनी की सबसे दमदार एवं किफायती गाड़ी को खरीदें सीएनजी वेरिएंट में मिलेगा जबरदस्त माइलेज

Punch टाटा की एंट्री लेवल SUV कार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल जनवरी 2023 में ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे Auto Expo में कंपनी अपनी TATA CNG को लोगों के सामने पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो बाजार में बुकिंग के लिए यह नवंबर 2023 तक उपलब्ध हो सकती है। इससे पहले TaTa Tiago CNG सफल रही है।
Tata Punch CNG Features
Also Read - नए अवतार में Tata Nano की वापसी का सबको है इंतजार, सबसे सस्ती कार का खिताब करेगी अपने नाम कार
1.2 लीटर और बीएस 6 इंजन आधारित होगी। इसका इंजन 6000rpm पर 95Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। Punch CNG में सिग्मा आर्किटेक्चर होगा। कार में एलईडी स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम, फोन कंक्टीविटी की सुविधा होगी। यह कार मार्केट में शुरुआती कीमत 6.50 लाख और टॉप मॉडल 8 लाख तक में मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी से कीमत के बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं किया है। यह इसकी एक्स शोरुम कीमत है।
कब होगी लॉन्चिंग
संभावना है कि टाटा पंच सीएनजी को 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में Punch EV और Punch CNG की झलक दिखा सकती है.