सिर्फ 2895 रुपये ऐसे घर बैठें करें इस धांसू Electric Scooter की खरीददारी, फटाफट देखें ऑफर और खासियतें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सिर्फ 2895 रुपये ऐसे घर बैठें करें इस धांसू Electric Scooter की खरीददारी, फटाफट देखें ऑफर और खासियतें

pic


ईवी सेगमेंट में ई-कार, स्कूटर, और बाइक अगल-अलग रेंज और कीमत में मौजूद है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर आप के लिए हम लाए ऐसे ऑफर के बारे में जानकारी जिससे आप मात्र 2895 रुपए में खास लुक डिजाइन और रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ला सकते हैं। मार्केट में ऐसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गए हैं, जो अपनी खासियत और रेंज के लिए जाने जातें है। जिसमें से BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर खास है। बता दें कि BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का अच्छा ऑफर मिल रहा है। जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से काफी आकर्षक ऑफर के साथ अपना बना सकते है।

देखें BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस ऑफर

BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आप को किसी शोरुम पर जानें की जरुरत नहीं है, क्योंकि जैसे किसी भी प्रोडक्ट की आप ऑनलाइन खरीददारी करते हैं तो BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी ऐसे खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर शानदार ऑफर देखने को मिल रहा है। कम्पनी ने इसे 84699 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है। लेकिन आप फ्लिपकार्ट पर इससे भी कम दामों में खरीद सकते है।

अगर कोई UPI से पेमेंट करता है तो 1 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने से से 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं, इस डील पर एक सरप्राइज कूपन भी मिल सकता है। इसके अलावा आप इसे 2895 रुपये महीने की नॉ कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

यहां पर जान लें BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें और रेंज

BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटरमें एडवांस्ड फीचर्स के तौर पर इसमें आगे और पीछे दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही एलईडी डिस्प्ले, एलईडी टेल और हेड लाइट, ब्लूटूथ जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है। कंपनी ने BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.73kwh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को सिंगल चार्ज करके आराम से 70KM की दूरी तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड भी 50KM/ घंटे है। वही BGauss BG B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है। इसमें 94.6nm का अधिकतम टॉर्क दिया गया है और मोटर की Ip रेटिंग IP 67 दी गई है।