SUV खरीदना होगा सस्ता, जानें अब कितने में मिलेगी Nexon और Brezza जैसी छोटी एसयूवी कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

SUV खरीदना होगा सस्ता, जानें अब कितने में मिलेगी Nexon और Brezza जैसी छोटी एसयूवी कार

pic


इस लिस्ट में देश में बिकने वाली कई एसयूवी कारों को भी शामिल किया गया है। अभी सरकार एसयूवी कारों पर 20 से 22 प्रतिशत की दर से टैक्स चार्ज करती है। अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने एसयूवी कारों को परिभाषित किया है।

इसे पूरे देश मे लागू किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ऐसी गाड़ियां जो इस दायरे में नहीं आएंगी उनकी टैक्स में कमी आएगी।

एसयूवी कारों को लेकर जीएसटी काउंसिल का कहना है कि जिस वाहन का इंजन 1,500 सीसी, लंबाई 4,000mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm से ज्यादा होगा उसे एसयूवी के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।

इन कारों पर 20-22% जीएसटी के साथ ही उत्पाद शुल्क, वैट, रोड टैक्स, मोटर वाहन कर मिलाकर लगभग 50 प्रतिशत टैक्स लगने वाला है। ऐसे में छोटी या कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में कमी आ सकती है।

नई एसयूवी की परिभाषा को आधार माने तो Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Maruti Suzuki Brezza और Mahindra XUV 300 जैसी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV की कीमत में अब कमी आ सकती है। इनपर सरकार सिर्फ 5 प्रतिशत का GST टैक्स ले सकती है।

आपको बता दें कि Maruti Suzuki Brezza में कंपनी ने 1,462 सीसी का पेट्रोल इंजन लगाया है और इसकी लंबाई 3,995 मिमी रखी गई है। हालांकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है।

इसी प्रकार Hyundai Venue में 1,493 सीसी का डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन क्रमशः 998 सीसी और 1,197 सीसी लगाए गए हैं। इसमें आपको 3,995 मिमी की लंबाई और 190-195 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाती है। Kia Sonet में भी वेन्यू जैसी ही लंबाई और सेम इंजन ऑप्शन आपको मिल जाता है।

Tata Nexon और Mahindra XUV 300 की बात करें तो Nexon में 1,497cc डीजल और 1,199cc पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। वहीं इसकी लंबाई 3,993mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 209mm रखी गई है।

इसी तरह XUV300 में 1,497cc डीजल और 1,199cc पेट्रोल इंजन आपको मिल जाता है। वहीं इसकी लंबाई 3,995mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm रखा गया है।