Car Mileage: इन टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं अपने कार का माइलेज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Car Mileage: इन टिप्स को अपनाकर बढ़ाएं अपने कार का माइलेज

pic


Car Mileage: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। इसके कारण अब कार चलाना काफी महंगा हो गया है। ऐसे में अगर आपकी कार माइलेज ना दे तो यह काफी नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।


अगर आपने सही तरीके से इन्हें अप्लाई किया तो देखते ही देखते आपकी कार की माइलेज बहुत हद तक बढ़ जाएगी। हालांकि कार की माइलेज बहुत हद तक आपके ड्राइविंग के तरीके और रोड पर निर्भर करती है। इसलिए आज हम आपको इन्हें सुधारने के कुछ तरीके बताएंगे।

ABC का करें ठीक से प्रयोग

यहां पर एबीसी से मतलब है एक्सीलेटर, ब्रेक और क्लच। अगर आप इन तीनों का सही से इस्तेमाल करते हैं तो माइलेज बढ़ती है। ड्राइव करते हुए क्लच पर लगातार पैर ना रखें। यह आपके इंजन और माइलेज के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसके अलावा रोड के हिसाब से गेयर एडजस्ट करें।


अगर आप कम गियर पर ज्यादा एक्सीलरेट करते हैं तो माइलेज कम हो जाती है। कोशिश करें कि ब्रेक कम लगाएं जहां जरूरत हो वही लगाएं। जब आप बार-बार ब्रेक लगाकर एक्सीलरेट करते हैं तो माइलेज घटती है।

मेंटेनेंस और सर्विसेज

कार को सही से मेंटेन करके रखना और समय-समय पर सर्विसिंग करवाना भी आपके माइलेज के लिए काफी अच्छा होता है। आपकी कारगर नहीं है तो समय-समय पर सर्विस जरूर करवाएं। वहीं अगर आपकी कार पुरानी हो चुकी है तो साल में एक बार या फिर 10000 किलोमीटर के बाद एक बार सर्विसिंग जरूर करवा ले।

टायर प्रेशर का रखें ध्यान

गाड़ी चलाते समय अपने टायर प्रेशर का ख्याल अवश्य रखें। अगर आप के टायर में हवा कम है तो आप की माइलेज ऑटोमेटिक कम हो जाएगी। अगर आप चाहे तो सप्ताह में एक बार टायर प्रेशर चेक कर सकते हैं। टायर प्रेशर को मेंटेन रखने से आपकी कार की माइलेज बढ़ती है।


स्पीड रखें बैलेंस

अगर आप अपनी कार से अच्छे माइलेज की उम्मीद रखते हैं तो स्पीड को मेंटेन जरूर रखें। यानी कोशिश करें कि जब भी आपका ड्राइव करते हैं तो एक निर्धारित स्पीड पर ही इसे चलाएं। अगर आप बार-बार स्पीड कम या ज्यादा करते हैं तो उससे माइलेज पर असर पड़ता है।

इसके अलावा कभी भी अपने कार को तेजी से एक्सीलरेट ना करें। अगर आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे हैं तो कोशिश करें कि अपने कार की स्पीड 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रखें।