Car Sales Report: लग्जरी कारों में इस कंपनी ने मारी बाजी, सबको पछाड़ निकली सबसे आगे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Car Sales Report: लग्जरी कारों में इस कंपनी ने मारी बाजी, सबको पछाड़ निकली सबसे आगे

pic


बीएमडब्लयू ग्रुप इंडिया की माने तो पिछले साल बीएमडब्ल्यू और मिनी दोनों ब्रांड की कारों की ग्राहकों को आपूर्ति 35 प्रतिशत बढ़कर 11,981 यूनिट्स हो गई। यह अबतक की सबसे ज्यादा सेल है। इस दौरान बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी सेल में 37 प्रतिशत का ग्रोथ देखा और कंपनी ने अपने 11,268 यूनिट्स को बेचा। वहीं मिनी इंडिया की बिक्री में भी 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और इसकी बिक्री 713 यूनिट्स रही।

कंपनी की माने तो वाहन की डिमांड लगातर बढ़ रही है जिससे ज्यादातर बीएमडब्ल्यू मॉडल के लिए 6 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। कंपनी के मोटरसाइकिल इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बिक्री में भी पिछले साल 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने अपने टू व्हीलर की पिछले साल रिकॉर्ड 7,282 यूनिट्स की बिक्री की है।

कंपनी ने BMW XM को किया लॉन्च

पिछले साल दिसंबर के महीने में कंपनी ने अपनी नई कार BMW XM को लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने 2.60 करोड़ रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इसमें कंपनी ने 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 653 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस कार को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड पर आप 88 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं।

2022 में कार बिक्री के आंकड़े की बात करें तो पहले नंबर पर मारुति सुजुकी रही। जिसनें पूरे साल में अपने कुल 15.76 लाख यूनिट को सेल किया। इसके बाद क्रमशः हुंडई – 5,52,511 यूनिट, टाटा मोटर्स – 5,26,798 यूनिट, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर – 1,60,357 यूनिट, होंडा कार्स इंडिया – 95,022 यूनिट और स्कोडा ऑटो इंडिया – 53,721 यूनिट रही।