हर UPI पेमेंट और Online Transaction पर मिलने लगा कैशबैक, इस एप ने सबको पीछे छोड़ा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

हर UPI पेमेंट और Online Transaction पर मिलने लगा कैशबैक, इस एप ने सबको पीछे छोड़ा

girl phone


जब देशभर में ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हुई थी, तब यूपीआई पेमेंट ऐप्स लोगों को हर पेमेंट पर कैशबैक देकर लुभा रही थीं। लोगों ने तेजी से मार्केट के यूपीआई एप्लिकेशन जैसे गूगल पे (जीपे), फोनपे, पेटीएम आदि को टॉप डाउनलोड का हिस्सा बना लिया। हाल के दिनों में यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर लोगों को मिलने वाला कैशबैक लगभग खत्म हो गया है।

लोगों के भुगतान के बाद, उन्हें अब कस्टम के रूप में कुछ कूपन मिलते हैं और वे कूपन किसी न किसी ब्रांड के मार्केटिंग कूपन का हिस्सा होते हैं। ऐसे कूपन मिलने से लोग इनाम के रूप में ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर Gpay ट्रेंड कर रहा है और लोग अपने प्राप्त कैशबैक और रिवार्ड्स को स्क्रीनशॉट के रूप में पोस्ट कर रहे हैं।

अगर आप यूपीआई पेमेंट करते हैं और दूसरे तरह के ट्रांजैक्शन भी करते हैं तो आपको क्रेड ऐप के बारे में जानना जरूरी है। इस ऐप में यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर आपको कुछ रुपए प्रति ट्रांजैक्शन के रूप में कैशबैक जरूर मिलता है। औसतन इस कैशबैक की लिमिट ₹1 से ₹100 के बीच है।