जल्द आ रहा OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिल रहा है बेस्ट डिस्प्ले और बैटरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

जल्द आ रहा OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा के साथ मिल रहा है बेस्ट डिस्प्ले और बैटरी

oneplus


वनप्लस अपने स्मार्टफोन के लिए काफी लोकप्रिय है। Oneplus अपनी नॉर्ड सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने पर काम कर रहा है। इस नए स्मार्टफोन का नाम OnePlus Nord CE 3 5G है। यह स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में उतर सकता है। वैसे इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं दी गई है। हालांकि माना जा रहा है कि यह साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन नॉर्ड CE 2 5G के अपडेटेड वर्जन के तौर पर बाजार म एंट्री ले रहा है। कंपनी इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा देगी। इसके आलावा लीक रिपोर्ट में इसके कई और फीचर्स सामने आए हैं। चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानत हैं।

वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G में मिल सकते हैं ये फीचर्स

एक रिपोर्ट में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया। लीक फीचर्स के अनुसार, कंपनी इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देगी। इसमें डिस्प्ले IPS LCD होगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी नॉर्ड CE 3 दो वेरिएंट में उपलब्ध करा सकती है, पहला 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर सकती है।

कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करेगी।

सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक मिल सकता है। पावर के लिए कंपनी इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है।वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह भारतीय बाजार में 25 हजार रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।