देश की सबसे सस्ती बाइक हुई मंहगी, जानें इस नई Hero बाइक की कीमत और फीचर्स डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

देश की सबसे सस्ती बाइक हुई मंहगी, जानें इस नई Hero बाइक की कीमत और फीचर्स डिटेल

pic


कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में इजाफा किया है। देश की सबसे सस्ती बाइक कहे जाने वाली हीरो एचएफ 100 भी अब महंगी हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत में 1200 रुपए बढ़ाया है। जहां पहले इसकी कीमत ₹55768 थी वहीं अब यह बढ़कर ₹56968 हो गई है। लेकिन कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद भी यह देश की सबसे सस्ती बाइक है।

कंपनी ने नवरात्रि से कुछ दिन पहले ही कीमतों को बढ़ाया था और उससे पहले जनवरी और अप्रैल के महीने में भी कीमतों को बढ़ाया गया था। इसके बाद अब यह बढ़ोतरी ग्राहकों को परेशान कर रही है।

Hero HF100 का इंजन व माइलेज

हीरो एचएफ हंड्रेड स्प्लेंडर वाला 97 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कुल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन पावर के मामले में काफी सही है। यह 8000 पीएम पर 7.91 बीएचपी का पावर और 5000 आरपीएम पर 8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

उसके साथ 4 स्पीड गियर बॉक्स दे दिया गया है। बात करें माइलेज की तो यह i3s टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला इंजन 70 Kmpl का माइलेज देता है।

बाइक का डायमेंशन

हीरो एचएफ 100 सस्ती होने के साथ-साथ काफी हल्की भी है। यह 110 किलोग्राम वजनी है। इसके साथ ही इसमें 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1965 मिली मीटर, चौड़ाई 720 मिली मीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर की है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर का है।

Hero HF100 के अन्य फीचर्स

हीरो एचएफ डीलक्स बेहद साधारण बाइक है। यह आप अपने रोज के उपयोग के लिए ले सकते हैं। देश की सबसे सस्ती बाइक होने के साथ-साथ इसमें सिर्फ एक कलर ऑप्शन ही मिलता है, जिसमें ब्लैक पर रेड ग्राफिक्स डिजाइन किए गए हैं।