इस महीने लॉन्च होगी देश की जबरदस्त Electric SUV Hyundai Ioniq 5, जानें इसकी कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस महीने लॉन्च होगी देश की जबरदस्त Electric SUV Hyundai Ioniq 5, जानें इसकी कीमत

pic


आपको बता दें कि हुंडई मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी आइओनिक 5 (Hyundai Ioniq 5 electric SUV) को 11 जनवरी 2023 को मार्केट में पेश करने वाली है। कंपनी 2023 Auto Expo में अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत का खुलासा करेगी। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इसकी बुकिंग को कंपनी ने शुरू कर दिया है। आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर कर सकते हैं।

कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 को Beyond Mobility World थीम के तहत Auto Expo 2023 में शोकेस करने वाली है। बाजार में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर किआ ईवी6 (Kia EV6) से होगी। इस रिपोर्ट में आज हम आपको कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी देंगे।

Hyundai Ioniq 5 के स्पेसिफिकेशन्स

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी 72.6 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक देने वाली है जो 214 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इस बैटरी की चार्जिंग के लिए कंपनी रेगुलर चार्जर के साथ ही फास्ट चार्जर का विकल्प भी ऑफर करेगी। इसके रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फूल चार्ज हो जाने के बाद इसे 631 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकेगा। लेकिन कंपनी ने इसके टॉप स्पीड को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं कि है।

फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 350 kW DC चार्जर लगाया जाएगा जो महज 18 मिनट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा।

Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स

कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स ऑफर करने वाली है। जिसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस का 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रेन सेंसिंग वाइपर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ऑटो डिफॉगर, पावर टेल गेट के साथ ही कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।