नए साल में करोंड़ों लोगों को लगा महंगाई का पहला झटका! इतने तक बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम , देखें यहां

LPG Gas Cylinder Price Today : नए साल के पहले महीनें से ही लोगों को महंगाई का झटका लगना शुरु हो गया है। जिससे हर घर की जरुरत यानि की गैस सिलेंडर की कीमतों ( LPG Cylinder Price ) में इजाफा हुआ है। जिससे लोगों के पॉकेट पर आज से ये उसर पड़ना शुरु हो गया है। आप को बता दें कि देश ऑयल मार्केटिंग कंपनियों हर महीने के शुरुआत में ये गैस सिलेंडर की कीमतों ( LPG Cylinder Price ) में बदलाव करती है, जिससे देश के लाखों करोड़ों लोगों के जीवन पर असर डालते हैं।
एक और जहां पर लोग नए साल में जश्न मना रहे है, तो वही दूसरी ओर महंगाई का तगड़ा झटका पहले दिन से शुरु हो गया है। देश ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कई कीमतें जारी कर दी है। जिससे घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर को छोड़ कर कॉर्मिसियल एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतें बढ़ गई है। तो चलिए यहां पर आप को इन रेट के बारे में बताते हैं। आप को बता दें कि नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है।
यह बदलाव सिर्फ कमर्शियल एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर पर हुआ है। 1 जनवरी 2023 से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये हैं कि इन गैस सिलेंडर पर दाम ( LPG Cylinder Price ) पहले जैसे ही बने हुए हैं। यानी घरेलू सिलेंडर के लिए आपको पिछले महीने की तरह ही खर्च करना होगा।
वहीं, कमर्शियल सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
देखें कमर्शियल गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) के नए दाम
- दिल्ली – 1769
- मुंबई – 1721
- कोलकाता – 1870
- चेन्नई – 1917
देखें घरेलू गैस सिलेंडर के ( LPG Gas Cylinder ) के नए दाम
- दिल्ली – 1053
- मुंबई – 1052.5
- चेन्नई – 1068.5
- कोलकाता – 1079
वही गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत ( LPG Cylinder Price ) में पिछला बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में नए साल में लोगो के लिए महंगाई में बड़ी राहत दी है।