भूलकर भी मत खरीद लेना ये 5 गाड़ियां, महीनों तक नहीं मिलेगी कार, जानिए वजह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

भूलकर भी मत खरीद लेना ये 5 गाड़ियां, महीनों तक नहीं मिलेगी कार, जानिए वजह

pic


आज के समय में कार को खरीदने से ज्याद इसकी डिलिवरी लेना हो गया है। जिससे हर कार खरीदने वाले को ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप भी अपने खास मौके के लिए कार को खरीदना चाहते हैं, तो थोड़ सतर्क हो जाए।

मार्केट में ऑटो कंपनियों के कई कार पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है। ऐसे में आप कोई कार को खरीदने जा रहे हैं तो यहां पर जान लें जिनपर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड है। गौरतबल है कि कोरोना काल के बाद से बीता एक साल कार मेकर कंपनियों के लिए अच्छा जा रहा है।

गाड़ियों की सेल्स के बढ़ने से कंपनियों का घाटा पूरा हो रहा है। वही  कंपनियां भी नए-नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं, जिन्हें ग्राहक हाथों-हाथ खरीदने में लगे हुए हैं।

हालांकि सेमीकंडक्टर चिप की कमी और ज्यादा डिमांड के चलते कई कारों पर तगड़ी वेटिंग चल रही है। ऐसे में लोग  यहां हम आपको ऐसी ही 5 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड है।

Mahindra XUV700

महिन्द्रा ऑटो मेकर की कई कारें वेटिंग पीरियड में है। जिसमें से Mahindra XUV700 का वेटिंग पीरियड पहले 2 साल हुआ करता था।

जो अब घटकर 72 हफ्तों तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा डिमांड इस गाड़ी के टॉप एंड AX7 Luxury Line वेरिएंट की है।

Mahindra Scorpio N


महिंद्रा की हाल ही में आई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ी बन गई है। इसने अपनी ही कंपनी की महिंद्रा एक्सयूवी700 को पछाड़ दिया।

इस गाड़ी पर 100 हफ्तों तक की वेटिंग है। ऐसे में लोग इस कार को खरीदने से पहले कई बार में सोचते हैं।

Maruti Suzuki Ertiga

मार्केट में लाखों दिलों पर राज करने वाली  मारुति की  Maruti Suzuki Ertiga 7 सीटर एमपीवी कार है। यह पेट्रोल के साथ सीएनजी वर्जन में भी आती है।

मारुति अर्टिगा पर 36-40 हफ्तों की वेटिंग है। इस गाड़ी की कीमत 8.41 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये तक है।


Kia Carens

भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही Kia Carens ने धमाल कर दिया था, वही अब Kia Carens MPV कार दूसरी सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ी बनी हुई है।

इसके 1.5 लीटर पेट्रोल MT वेरिएंट पर 75 हफ्तों का वेटिंग टाइम है। गाड़ी की कीमत 9.60 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.70 लाख रुपये तक जाती है। आप को बता दें कि कंपनी की फुल लोडेड फीचर्स कार है।

Kia Sonet

अगली और लास्ट कार भी Kia कंपनी की है। बता दें कि Kia Carens पर फिलहाल 41 हफ्तों की वेटिंग है। सबसे ज्यादा डिमांड HTX 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की है।