Baaz नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नहीं चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस, रेंज भी है बहुत ही लंबी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Baaz नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नहीं चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस, रेंज भी है बहुत ही लंबी

baaz


Baaz Electric Scooter : भारत की भी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार काफी तेजी से बड़ा हो रहा है। यहाँ पर नई-नई स्टार्टअप कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को उतार रही हैं। इसे देखते हुए एक नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप 'बाज बाइक्स' ने भी मार्केट में दस्तक दी है।

कंपनी ने बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Baaz' को पेश किया है। इसके लुक को देखकर आपको मुश्किल हो जाएगी कि इसे बाइक कहें या स्कूटर। हालांकि इसे चलाने में आपको मोपेड वाली फील भी आ जाएगी।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे बिना चार्ज किए भी 100 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं।

Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपन्ह ने ₹35 हजार रुपये रखी है। इसके साथ ही इस इलेक्टिक स्कूटर में कंपनी बैटरी स्वेपिंग की सुविधा भी ऑफर कर रही है। ऐसे में आप यात्रा के दौरान बिना कहीं रुके सिर्फ बैटरी स्वैप करके भी इस स्कूटर से यात्रा को पूरा कर सकते हैं।

इस स्कूटर में कंपनी 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड ऑफर कर रही है। वहीं इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी आप चला सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्वैपिंग प्लेटफॉर्म में कंपनी ने 9 बैटरी फिक्स करने की सुविधा दी है।

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि महज 90 सेकेंड में इस स्कूटर की बैटरी को बदल सकते हैं। इसके मोटर और बैटरी को IP65 रेटिंग दिया गया है। इसमें बारिश या धूल से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

इसके रेंज को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसमें आपको 1624mm की लंबाई, 680mm की चौड़ाई और 1052mm की ऊँचाई मिल जाती है।

कंपनी अपनी स्कूटर में प्रॉपराइटरी फॉल्ट डिटेक्शन और प्रीवेन्टिव मैनेजमेन्ट सिस्टम ऑफर करती है। जिसकी मदद से यह आग, जल भराव या फिर किसी भी अनुपयुक्त स्थिति का अनुमान लगा सकती है।

इससे दुर्घटना को रोकने में भी काफी मदद मिलेगी। इसमें एंटी वंदलिज्म और एंटी-थेफ्ट फीचर्स भी कंपनी ऑफर करती है। इससे स्कूटर का काफी बचाव हो जाता है।