EPFO UPDATE: खुशी में कूद पड़े पीएफ कर्मचारी, खाते में डाले गए 65,000 रुपये, यूं घर बैठे अभी करें चेक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

EPFO UPDATE: खुशी में कूद पड़े पीएफ कर्मचारी, खाते में डाले गए 65,000 रुपये, यूं घर बैठे अभी करें चेक

pese


जब कोई व्यक्ति कहीं सरकारी या प्राइवेट नौकरी करता है तो किसी का पीएफ किसी का टीडीएस काटा जाता है। नौकरी करते हुए आपकी संस्था आपका पीएफ काट रही है तो फिर खबर पर ध्यान देने की जरूरत है, जो आपका दिल जीतने के लिए काफी है। पीएफ कर्मचारियों के लिए सरकार ने इन दिनों खजाने का पिटारा खोल रखा है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी खुशी देखनने को मिल रही है। अगर आपका नाम भी पीएफ कर्चमारियों की लिस्ट में शामिल है तो अब सब टेंशन खत्म है।

सरकार ने पीएफ कर्मचारियों के खाते में ब्याज की रकम भेजनी शुरू कर दी है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। सरकार ने 8.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज की राशि भेजनी शुरू कर दी है, जो ऐलान कुछ दिन पहले ही किया गया था।

पीएफ कर्मचारियों के खाते में हुए इतने हजार रुपये ट्रांसफर

आप सोच रहे होंगे कि सरकार ने पीएफ अकाउंट में कितना पैसा ट्रांसफर किया है तो यह चिंता बिल्कुल ना करें। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपका सब कन्फ्यूजन खत्म हो जाएगा।

दरअसल सरकार ने इस साल कर्मचारियों के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज देने का ऐलान किया था, वैसे तो यह राशि बीते चालीस वर्ष में सबसे कम बताई गई। इस हिसाब से अगर आपके पीएफ अकाउंट में ब्याज की रकम 8 लाख रुपये पड़ी है तो फिर ब्याज के तौर पर करीब 65,000 रुपये जमा किये गए होंगे। इतना ही नहीं अगर आपके पीएफ खाते में 9 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर 8.1 प्रतिशत के हिसाब से आपके अकाउंट में 73,000 रुपये ब्याज का पैसा डाला गया है।

इसके अलावा आपके पीएफ अकाउंट में अगर 5 लाख रुपये जमा हैं तो फिर ब्याज के तौर पर 41,000 रुपये की राशि भेजी गई है।

यूं चेक करें ब्याज की रकम

  • ब्याज की राशि देखने के लिए आप पहले EPFO की वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • Our Services में ड्रॉपडाउन कर ‘For Employees’ ऑप्शन का चयन करें।
  • मेंबर पासबुक पर क्लिक करने के बाद UAN नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें।
  • यूजर अपने PF अकाउंट को सेलेक्ट करेंगे तो उन्हें अपने खाते में पैसे की जानकारी प्राप्त होगी।