मार्केट में आ गया Bajaj Avenger का Electric अवतार, रेंज 450km, कीमत सिर्फ 27,760 रुपए, देखें डीटेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मार्केट में आ गया Bajaj Avenger का Electric अवतार, रेंज 450km, कीमत सिर्फ 27,760 रुपए, देखें डीटेल्स

pic


भारतीय मार्केट में ऑटो कंपनियों धूम मचा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक ईवी लॉन्च हो रहे हैं। जिससे ग्राहकों ईवी खरीदने के लिए कई ऑप्सन मिल गए है। वही मार्केट में गजब की बाइक आ गई है, जिससे इस बाइक की खूब चर्चा हो रही है।

आप को बता दें कि इन दिनों इंटरनेट पर Bajaj Avenger का Electric अवतार की कई फोटोज वायरल हो रही है, जिससे ये समझा जा रहा है कि कंपनी ने Bajaj Avenger को Electric में लॉन्च कर दिया है, हालांकि ये सच नही है।

वही और ajaj Avenger को Electric के बारे में बातते है दरअसल आप को बता दें कि  इंटरनेट पर ऐसी ही एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें पुरानी बजाज एवेंजर (Bajaj Avenger) को इलेक्ट्रिक बाइक में अपडेट दिया गया है।

इस बाइक को लेकर खास बात यह है कि इसके लिए बाइक के पेट्रोल इंजन से छेड़छाड़ नहीं की गई है, बल्कि  एक एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी को जोड़ा गया है। इस तरह ये बाइक पेट्रोल और बैटरी दोनों से चल सकती है।

ऐसे बन जाएगी इलेक्ट्रिक बाइक :

बता दें कि इस समय GoGoA1 नामक एक कंपनी सिर्फ 27,760 रुपए में इलेक्ट्रिक किट बेच रही है। इस किट में रिस्ट थ्रॉटल, डिस्क कैचर, माउंटिंग प्लेट, 17-इंच की ब्रशलेस हब मोटर, कपलर और रीजनरेटिव कंट्रोलर दिया जा रहा है।

इस Bajaj Avenger Electric Kit को किसी भी बजाज एवेंजर बाइक में लगाया जा सकता है। बाइक के अगले पहिए में ब्रशलेस मोटर लगाई जाती है। वही बाइक में इलेक्ट्रिक मोड ऑन करने के लिए एक बटन दबाना होता है औऱ बाइक को अगले पहिए से ताकत मिलने लगती है।


कंपनी ने इस में एक नया कंट्रोलर दिया गया है। इसमें एक बटन दबा कर बाइक को पेट्रोल मोड पर या इलेक्ट्रिक मोड पर कन्वर्ट किया जा सकता है। इस तरह Bajaj Avenger Electric Kit लगने से इसे हाईब्रिड बाइक कहा जा सकता है।

बैटरी पैक और रेंज- GoGoA1 की इस हाईब्रिड Bajaj Avenger Electric Kit में 72 वोल्ट, 35 ए लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया गया है। एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं।

एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद यह बाइक 450 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी इलेक्ट्रिक व्हीकल मोड में इस बाइक की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो जाती है।