आधार की हर शिकायत का चुटकियों में मिल रहा है समाधान, फटाफट चेक करें जानकारी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

आधार की हर शिकायत का चुटकियों में मिल रहा है समाधान, फटाफट चेक करें जानकारी

AADHAR से सेवाओं को जोड़ने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी


आधार कार्ड आज के दौर में इस्तेमाल होने वाला शानदार दस्तावेज माना जा रहा है। इसके इस्तेमाल स्कूल से लेकर बैंक खाते तक में करने के साथ फायदा ले सकते हैं। वहीं आधार को अपडेट रखना भी काफी अहम माना जाता है। कार्ड अपडेट नहीं करते हैं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में अगर बात करें तो अगर आपको आधार से संबंधित किसी भी तरह की मदद चाहिए तो आपको आसानी के साथ मिल सकती है।

आधार में कुछ भी गड़बड़ी है तो आप आसानी के साथ शिकायत करने के बाद फायदा ले सकते हैं। यहां यूआईडीएआई को लेकर तीन तरीके के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इन तरीकों से आप शिकायत दर्ज करवाने के साथ फायदा ले सकते हैं। UIDAI ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि नए नए ऑनलाइन कंप्लेंट फाइलिंग पोर्टल पर जाने के बाद आपको शिकायत दर्ज करना काफी आसान हो जाता है। आप अपने हिसाब से शिकायत दर्ज करवाने के साथ फायदा ले सकते हैं।

आपको जवाब दो भाषाओं में देना होता है। यहां पर आधार यूजर्स अपना फीडबैक भी शेयर कर फायदा ले सकते हैं। myAadhaar.uidai.gov.in लिंक ओपन के बाद शिकायत किया जा सकता है।

टोल फ्री नंबर से मिलेगी आसानी के साथ मदद

UIDAI की तरफ से 1947 टोल फ्री नंबर भी जारी किया जा चुका है। इस नंबर पर काॅल के बाद आपको आधार से संबंधित हर तरह की जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा शिकायत का स्टेटस, नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी आसानी के साथ हासिल कर सकते हैं।

मेल के जरिए भी शिकायत करना होता है आसान

अगर आपको शिकायत करना है तो मेल की मदद से भी करवाकर फायदा ले सकते हैं। इसके लिए आपको help@uidai.gov.in पर अपनी शिकायत भेजकर फायदा मिल जाता है। मेल के अलावा आपको अपनी शिकायत, आधार कार्ड की जानकारी और अपने बारे में बताना होता है।