Kia Motors के जिस कार का था सबको इंतजार, 1 लाख से बढ़ गई उसकी कीमत, पढ़ें डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Kia Motors के जिस कार का था सबको इंतजार, 1 लाख से बढ़ गई उसकी कीमत, पढ़ें डिटेल

pic


ऐसे में अगर आप किआ मोटर्स की कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको अब इसके लिए ज्यादा कीमत देनी होगी। इस रिपोर्ट में आज हम आपको कंपनी की कारों की बढ़ी हुई कीमत के बारे में जानकारी देंगे। Kia EV6 की बढ़ी हुई कीमत कंपनी ने Kia EV6 की कीमत को सबसे ज्यादा बढ़ाया है। इसके GT Line और GT Line AWD टॉप मॉडल की कीमत में कंपनी ने 1 लाख रुपये तक कि बढ़ोतरी कर दी है। इस कार की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये हो गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 65.95 लाख रुपये तक जाती है।

Kia Seltos की बढ़ी हुई कीमत

किआ सेल्टोस कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। इसकी कीमत को कंपनी ने 50 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है। हालांकि 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी इसके डीजल वेरिएंट में की गई है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत को कंपनी ने 40 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है। इस एसयूवी की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये हो गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.15 लाख रुपये तक जाती है।

Kia Sonet की बढ़ी हुई कीमत

इस एसयूवी की कीमत को 20 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है। इसके 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट पर 20 हजार रुपये और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 25 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं किया सोनेट के डीजल वेरिएंट की कीमत में 40 हजार रुपये का इजाफा कर दिया गया है। इस एसयूवी की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये हो गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 14.39 लाख रुपये तक जाती है।

Kia Carens की बढ़ी हुई कीमत

यह कंपनी की एकमात्र एमपीवी है। इसकी कीमत को भी 20 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने किआ कैरेंस को तीन वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर 20 हजार रुपये, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पर 25 हजार रुपये और डीजल इंजन वेरिएंट पर 45 हजार रुपये का इजाफा कंपनी ने किया गया है।