Maruti की इन दो गाड़ियों से नाराज हुए फैन्स, 6 महीने से घट रही बिक्री, फीचर्स भी भर-भरकर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti की इन दो गाड़ियों से नाराज हुए फैन्स, 6 महीने से घट रही बिक्री, फीचर्स भी भर-भरकर

Maruti XL6


सितंबर में Maruti सियाज की केवल 1,359 यूनिट और एक्सएल6 की 3,061 यूनिट की बिक्री हुई।हम जिन दो गाड़ियों की बात कर रहे हैं वो हैं Maruti Suzuki XL6 और Maruti Suzuki Ciaz. खास बात यह है कि दोनों कारों को कंपनी की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है और यह कई लग्जरी फीचर्स के साथ आती हैं।

Maruti Ciaz Price and Features

यह Maruti की कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से 11.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-एलईडी हेडलैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और क्रूज़ कंट्रोल के साथ पैसिव कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।

Maruti XL6 Price and Features

Maruti एक्सएल6 कंपनी की एमपीवी कार है। इसकी कीमत 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। XL6 में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, 16-इंच मशीन-फिनिश अलॉय व्हील्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।