नई Hyundai i20 की पहली झलक! दिखने में पहले से बड़ी है ये प्रीमियम हैचबैक, देखें लुक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

नई Hyundai i20 की पहली झलक! दिखने में पहले से बड़ी है ये प्रीमियम हैचबैक, देखें लुक

pic


New Hyundai i20 2023 : हुंडई मोटर्स ने देश के मार्केट में अपनी कार हुंडई आई20 (Hyundai i20) की तीसरी पीढ़ी को साल 2020 के अंत में नई डिज़ाइन और फीचर्स के साथ उतारा था।

यह कंपनी की एक बेहतरीन प्रीमियम हैचबैक है और इसका नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है। अब कंपनी की योजना नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट को बाजार में पेश करने की है।

कंपनी ने इसकी टेस्टिंग को शुरू भी कर दिया है।bइसे टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से कवर देखा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट करने वाली है।

इसके फ्रंट ग्रिल को कंपनी नए लुक में डिज़ाइन कर सकती है। इसके अलावा बम्पर के डिजाइन में भी कंपनी कुछ बदलाव करेगी। स्पॉट किए गए प्रोटोटाइप में नए डिजाइन के अलॉय व्हील लगे थे।

वहीं कवर्ड बॉडी मौजूदा मॉडल की तरह ही लग रहे थे। कंपनी इसके रियर प्रोफाइल में बदलाव कर सकती है। इसके रियर में कंपनी वेन्यू जैसे टेललैंप्स दे सकती है।

Hyundai i20 फेसलिफ्ट के संभावित फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो अभी तक इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आ सकी है और कंपनी की तरफ से भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुछ नए कनेक्टेड फीचर्स, अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और नई इंटीरियर थीम देखने को मिलेंगे।

कंपनी इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस-सोर्स्ड 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, वॉयस रिकग्निशन, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, रियर सीट आर्म रेस्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है।

Hyundai i20 फेसलिफ्ट में लगने वाला है पॉवरफुल इंजन

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई प्रीमियम हैचबैक की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई रिपोर्ट्स की माने तो इसके साल 2024 में लॉन्च होने की संभावना है।

कंपनी इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं कर सकती है।vइसके मौजूदा मॉडल के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगा है जो 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क बनाता है।

इसके दूसरे इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 120bhp का पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

तीसरे इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर वाला डीजल इंजन लगाया गया है जो 100bhp का पावर बनाता है। इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल जाते हैं।