Royal Enfield को भूलकर आप भी खरीदेंगे Jawa 42 Bobber, लुक ऐसा की नजर में हो जाएगा प्यार

इस बाइक को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ देश के मार्केट में पेश किया है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में Jawa 42 Bobber के जेस्पर रेड वेरिएंट के बारे में बताएंगे। इस बाइक को कंपनी ने 2,09,187 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी ऑन रोड कीमत 2,38,129 रुपये है। अगर आपकी योजना इस बाइक को खरीदने की है तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में भी जान सकते हैं।
फाइनेंस प्लान के साथ खरीदें Jawa 42 Bobber बाइक
कंपनी की बेहतरीन क्रूजर बाइक जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) के जेस्पर रेड वेरिएंट को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज पर 2,13,129 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। लोन के मिल जाने के बाद आपको 25 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। आपको बता दें कि जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) के जेस्पर रेड वेरिएंट पर बैंक 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए लोन उपलब्ध कराती है। इस लोन को आप हर महीने 6,484 रुपये की मंथली ईएमआई देकर चुका सकते हैं।
Jawa 42 Bobber बाइक के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की इस बाइक में आपको 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 30.64 पीएस की अधिकतम पावर और 32.74 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 30.56 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं। इसे ARAI से प्रमाणित कराया गया है।