Mahindra के इस SUV के सामने Fortuner भी भर्ती है पानी, देखें इसका फर्स्ट लुक और फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Mahindra के इस SUV के सामने Fortuner भी भर्ती है पानी, देखें इसका फर्स्ट लुक और फीचर्स

pic


अभी भी प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) की बिक्री हो रही है। यहां फिलहाल कोई भारतीय ब्रांड नहीं है। लेकिन कुछ दिनों पहले तक इस सेगमेंट में महिंद्रा की ऑलट्यूडस G4 बिकती थी,

जो फीचर्स के मामले में फॉर्चूनर से कई कदम आगे थी। लेकिन कम बिक्री के कारण कंपनी ने इसे बंद कर दिया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही इसके नए फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा जाएगा और यह फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर की बिक्री को कम कर सकती है।

अभी तक यह खबर आई है कि कंपनी ने डीलरशिप को इस एसयूवी की बुकिंग लेने से मना कर दिया है। इस नवंबर इस एसयूवी की बिक्री काफी कम हो गई है।

लीडर प्रेम पर बनाई गई यह फुल साइज एसयूवी ग्राहकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही है। यह एसयूवी सिर्फ 4×2 हाई वैरीअंट में ही आती थी। इसकी कीमत ₹30 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती थी।

Mahindra Alturas G4 डिटेल

कंपनी ने अपने इस एसयूवी को बंद करते हुए एक नोटिस दिया, जिसमें लिखा है कि Alturas G4 को प्यार देने के लिए धन्यवाद! फिलहाल बाजार की स्थिति को देखते हुए इस एसयूवी को बंद किया जा रहा है।

इस मैसेज में साफ पता चलता है कि कंपनी से पूर्ण रूप बंद करने के ख्याल में नहीं है। लेकिन अब इसे खरीदने के लिए आपको काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

जहां सभी कंपनियां आपने एक से बढ़कर एक एसयूवी लांच कर रही है, वही महिंद्रा के तरफ से आया यह फैसला सभी को हैरान कर रहा है। भारत में देखा जा रहा है कि फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में लोग फॉर्च्यूनर के अलावा किसी को पसंद ही नहीं कर रहे हैं।

एमजी ग्लोस्टर जैसे फीचर्स वाले कारों की बिक्री भी काफी कम हो रही है। फॉर्च्यूनर अब एक एसयूवी नहीं बल्कि स्टेटस बन चुका है। ऐसे में किसी भी कंपनी का उस से टक्कर लेना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन महिंद्रा जल्द ही इस सेगमेंट में अपनी कार को लांच कर फॉर्च्यूनर की बिक्री कम कर सकती है।