31 मार्च तक पैन कार्ड के लिए कराएं ये काम, नहीं तो पैन कार्ड में होगी ये परेशानी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

31 मार्च तक पैन कार्ड के लिए कराएं ये काम, नहीं तो पैन कार्ड में होगी ये परेशानी

pan card


पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जानकारी साझा कर दिया गया है। आईटी डिपार्टमेंट द्वारा जारी होने वाली चेतावनी के मुताबिक बात करें तो पैन नंबर को 31 मार्च 2023 की बात करें आधार लिंक करना भी जरुरी हो चुका है। ऐसा नहीं कर रहे हैं तो आपका पैन असामान्य होने जा रहा है और इसकी मदद से होने जा रहे ट्रांजेक्शन को रोकने की भी शुरुआत हो सकती है। इससे 10 डिजिट के पैन वाले इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

हालांकि, जिन लोगों ने पहले से ही आधार से अपने पैन को लिंक कर दिया है, उन्हें किसी प्रकार को कोई भी परेशानी नहीं होने जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है। 31 मार्च, 2023 तक पैन को आधार से लिंक करने के बाद फायदा ले सकते हैं। इसलिए ये काम करने की कोई जरुरत नहीं है।  नहीं तो आपका पैन नंबर व्यर्थ हो जाएगा।