Gold Price Update: लूट सको तो लूट लो, पहली बार सोने में तगड़ी गिरावट, जल्द जानिए 10 ग्राम का ताजा रेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Gold Price Update: लूट सको तो लूट लो, पहली बार सोने में तगड़ी गिरावट, जल्द जानिए 10 ग्राम का ताजा रेट

gold


नए साल आते ही भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे हर किसी के चेहरे पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिर भी अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है। जिसे गंवाना महंगा पड़ सकता है। सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 4,100 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जिसके चलते बाजारों में ग्राहकों की भीड़ भी खूब दिखाई दे रही है।

सर्राफआ बाजार में जानकारों के अनुसार, अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए खरीदारी में बिल्कुल भी देरी नहीं करें, जिसे जानना जरूरी होगा।

इन शहरों में जानिए सोने का ताजा भाव

एमपी और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले यानी आज 128 रुपये महंगा दर्ज किया जा रहा है।

देश के कई बड़े शहरों में सोने के दाम में उठा-पटक का सिलसिला ।

इन शहरों में जानिए ताजा रेट

बाजार में 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,203 रुपये दर्ज किया गया। भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,624 रुपये देखने को मिला। मार्केट में 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,463 रुपये देखने को मिला। वहीं, 24 कैरेट प्योर सोना 8 ग्राम- 43,704 रुपये दर्ज किया गया।

जानिए चांदी का ताज रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी के रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिन के मुकाबले गुरुवार सुबह चांदी की कीमत 500 रुपये घट गई। 5 जनवरी 2023 को चांदी के की कीमत कुछ इस तरह से रहेंगे। आज 1 ग्राम चांदी के दाम 75.00 रुपये दर्ज किया गया। आज 1 किलो चांदी की कीमत 75,000 रुपये देखने को मिली।

जानिए 22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध रहता है। इसके बाद 22 कैरेट लगभग 91 फीसदी शुद्ध रहता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किये जाते हैं। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर माना जाता है।