जनधन अकाउंट होल्डर्स की चमकी किस्मत, अब खाली खाते से भी निकालें 10,000 रुपये, जानिए कैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

जनधन अकाउंट होल्डर्स की चमकी किस्मत, अब खाली खाते से भी निकालें 10,000 रुपये, जानिए कैसे

pic


आपका जनधन का अकाउंट ओपन है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़ा वरदान साबित होगी, क्योंकि केंद्र सरकार अब एक नया तरीका लेकर आई है। अगर आपका जनधन का खाता खुला हुआ है और उसमें एक रुपये भी नहीं तो भी आप आराम से 10,000 रुपये का लेन-देन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नहीं होगी।

इसके लिए आपको पहले पूरा नियम जानना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में पीएम जनधन योजना के तहत करोड़ों खाते खुलवाए थे, जिस मुहीम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था।

मिल रहा यह लाभ

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम जनधन योजना गरीबों के लिए बहुत कीमती साबित हो रही है। इस स्‍कीम में सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप अपने खाते पर ओवरड्राफ्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ कोई भी अकाउंट होल्‍डर ले प्राप्त कर सकता है। इसके लिए बैंक मैनेजर से संपर्क साधना होगा।

ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक तरह का लोन ही होती है। ब्रांच में संपर्क करने के बाद बैंक आपको ओवर ड्राफ्ट दे सकती है। इसे आप आसानी से एटीएम कार्ड या यूपीआई से विड्रॉल कर सकते हैं। ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में रोजाना के हिसाब से ब्याज देना होता है।

अगर आप ओडी में फिर से पेमेंट जमा कर देते हैं तो उस अमाउंट पर आपको ब्‍याज नहीं देना होता है। बैंक पहले पीएम जनधन खातों में 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा देती थी। अब इस राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये तक कर दिया गया है।

यूं खुलवाएं अकाउंट

मोदी सरकार की इस स्‍कीम के तहत आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स जरूरी है, जैसे आधार और पैन कार्ड की जरूरत होगी। इस योजना में 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का खाता खुलवाया जा सकता है।

खाता खुलवाने पर खाताधारक को रुपये डेबिट कार्ड मिलता है। इस कार्ड पर आपको 2 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलता है. इसके साथ ही 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है.

वहीं, सरकार की इस स्‍कीम में अभी तक 46.25 करोड़ लोगों के अकाउंट खुल चुके हैं। मार्च 2015 में खातों की संख्या महज 14.72 करोड़ थी, जो अब तीन गुना बढ़कर 46.25 करोड़ तक पहुंच गई है।