लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! 18 महीने के DA एरियर पर अपडेट, इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! 18 महीने के DA एरियर पर अपडेट, इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

pese


आप को बता दें खबरों में बताया जा रहा है कि केन्द्र में मोदी सरकार नए साल में केद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को ऐसा तोहफा मिलने वाला है। जो बैंक खाते में काफी बड़ी सैलरी को लेकर है। दरअसल आप को बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों और लाखों पेंशनर्स को उम्मीद है कि सरकार नए साल में कोरोना महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के डीए एरियर का तोहफा दे सकती है।

इस साल बजट के बाद सरकार इस पैसे को कर्मचारियों के खाते में जारी कर सकती है। तो वही लोगों के लिए खास बात ये हैं कि 2024 के आम चुनाव में कुछ ज्यादा दिन नही रह गए हैं, जिससे सरकार आम जनता के लिए लोकलुभावन बजट के पेश कर सकती है। मीडियो रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस एरियर को लेकर कर्मचारियों की तरफ से कई बार मांग उठाई जा चुकी है। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय और संबधित विभाग के अधिकारियों के बीच में कई बार बातचीत हो चुकी है और माना जा रहा है कि सरकार नए साल में इस बैंक खाते में ट्रांसफर कर कती है।

केंद्र सरकार काफी समय से इस मामले को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। फिलहाल सरकार की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है और न ही इस पैसे को देने को लेकर किसी भी तरह के सिंग्नल दिया गया है। उम्मीद है कि कर्मचारियों की लगातार मांग की वजह से सरकार जल्द इसका पेमेंट कर सकती है।

देखें कितनी बढ़कर बैंक खाते में आएगी सैलरी

आप को बता दें कि कर्मचारियों के बैंक खाते में अच्छी खासी रकम आएगी अगर सरकार की तरफ से यद‍ि केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए का बकाया पैसा देने पर सहमत‍ि बनती है तो बैंक खाते में लेवल-3 पर कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 से 37,554 रुपये के बीच होने की उम्‍मीद है। इसी तरह लेवल-13 या लेवल-14 के कर्मचार‍ियों का डीए एर‍ियर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक हो सकता है।