Government Scheme: सरकार बेटियों पर हुई मेहरबान, अब बेटी को मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Government Scheme: सरकार बेटियों पर हुई मेहरबान, अब बेटी को मिलेंगे 1 लाख 43 हजार रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

pic


Government Scheme : सरकार देश के लोगों को भलाई के लिए अलग-अलग तरीके की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के जरिए हर वर्ग को फायदा पहुंचाया जाता है। अब इसी तरह सरकार ने देश की बेटियों के लिए चला रखी है। इस योजना के जरिए सरकार बेटियों को समाज में मजबूत करने का प्रयास करती है। ताकि आगे बढ़कर देश और समाज के विकास में बराबर का साथ दें। इसके लिए सरकार की तरफ से बेटियों को 1 लाख रुपये से ज्यादा दिए जाते हैं।

बता दें कि इस योजना में बेटियों को 5 किस्तों में रकम उनके खाते में जमा की जाती है। देखा जाए तो 5 किस्तों में करीब 1 लाख 43 हजार रुपये की रकम दी जाती है। अगर इस योजना का फायदा उठाना है तो कुछ शर्तों को पूरा करना होगा और साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।

कितना पैसा मिलेगा?

बात दें कि इस योजना में सरकार बेटी के नाम से 5 साल तक 6-6 हजार रुपये एक कोष में जमा करती है। इस हिसाब से कुल 30000 रुपये बेटी के नाम जमा हो जाते हैं। जब आपकी बेटी कक्षा 6 में एडमिशन लेगी तो उसके खाते में सरकार की तरफ से 2000 रुपये जमा किए जाएंगे।

ऐसे ही कक्षा 9 में एडमिशन लेने पर 4000 रुपये, कक्षा 11 एडमिशन लेने पर 6,000 रुपये और कक्षा 12 में एडमिशन लेने पर 6000 रुपये बैंक खाते में भेजती है। इसके बाद जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल हो जाएगी तो उसके खाते में 1 लाख रुपये जमा किए जाएंगे। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने इस स्कीम में रकम बढ़ा दी है। इस हिसाब से आखिरी भुगतान भी बढ़ कर मिलेगा।

आवेदन कैसे किया जा सकता है?

इसमें आवेदन कराने के लिए आप बेटी के दस्‍तावेज आंगनवाडी में जमा कर सकते हैं। इसके आलावा लोक सेवा केन्द्र, परियोजना कार्यालय या किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन किया जा सकता है। आपका आवेदन इसके बाद स्वीकृति के लिए परियोजना कार्यालय में जाएगा। वहां पर आवेदन की जांच की जाएगी। अगर अब सही होता हो तो आवेदन स्वीकार हो जाएगा। इसके बाद आपको बेटी के नाम से सरकार 1 लाख 43 हजार रुपये का सर्टिफिकेट देगी।

क्‍या आप आवेदन कर सकते हैं?

इस स्कीम का फायदा उन बेटियों को मिलेगा, जिनके माता-पिता मूल निवासी के निवासी हैं। इसके साथ ही टैक्स आदि जमा न करते हों। इस स्कीम का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladali Lakshmi Yojana) है। जो मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है।