मार्केट में Hero HF Deluxe Electric की धूम! खूबियां और रेंज को देख आप भी करें खरीददारी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मार्केट में Hero HF Deluxe Electric की धूम! खूबियां और रेंज को देख आप भी करें खरीददारी

pic


अगर आप भी अपने बाइक में पेट्रोल भरवाते-भरवाते थक गए हैं, और इससे छूटकारा पाना चाहतें तो यहां जान सकते कैसे इस परेशानी से बच सकते है। दरअसल आप को बता दें कि मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों फेमस हो रही है।

इसके पीछे की वजह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ना है। ऐसे में लोगों के जेब पर भारी असर देखा जा है। जिससे लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ जा रहे हैं। ऐसे में आप के लिए ये खबर अच्छी साबित होने वाली है। यहां आप को बताएगें की कैसे कम खर्च में इलेक्ट्रिक बाइक को घर ला सकते हैं।


दरअसल आप को बता दें कि भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग की रफ्तार जोर पकड़ रही है। ऐसे कई ऑटो मेकर कंपनी हैं तो जो अपने-अपने ईवी को पेश और लॉन्च कर रहे है। क्या आप के पास में पेट्रोल बाइक हैं तो उसे कम खर्च में ई-बाइक बन सकते है। तो चलिए इसके बारे में आप को बताते है।

ऐसे लोग तो अपने लिए नई ईवी को नहीं खरीद पा रहे हैं, तो ऐसी कंपनियों ने खास ऑप्सन को पेश किया है, जिससे आप पास में पहले पेट्रोल कार, स्कूटर या बाइक को ईवी में अपडेट कर सकते हैं। सिर्फ इन गाड़ियों में पेट्रोल इंजन को हटाकर ईवी को जोड़ना होता है। इस काम को कई कंपनियों काम कर रही है।

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के बाइक के लिए GoGoA1 ने कई ईवी किट को लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी अपनी ई-बाइक को लॉन्च नहीं किया है। बता दे कंपनी द्वारा जारी की गई जानकारी के हिसाब से कंपनी RTO से अप्रुव्ड स्पलेंडर बाइक दी जाएगी। फिलहाल अभी तक HF Deluxe का किट तैयार नहीं किया गया है, परन्तु होते ही उसे भी आरटीओ से अप्रुवल लेने के लिए अप्लाई किया जायेगा।

अगर ईवी को लेकर अपडेट की बात करें  तो 4 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा जो कि 120 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगा। Utility+ वेरिंएट का ड्राइविंग रेंज स्टैंडर्ड मॉडल जितना ही है लेकिन इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस मिलता है।

Range+ वेरिंएट में 6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 180 किलोमीटर तक का रेंज देगा। इसके अलावा मैक्स वेरिएंट में सबसे बड़ा 8 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इमेजिन किया गया है जो कि 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा। एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे लगेंगे।


बता दें कि  कंपनी फिलहाल Hero Splendor के लिए इलेक्ट्रिक बाइक किट जारी कर रही है। इस बाइक की कीमत 35,000 रुपए रखी गई है। वही Hero HF Deluxe Bike को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करने के लिए भी यही कीमत रखी जा सकती है।

GoGoA1 के इस बैटरी मॉडल में इलेक्ट्रिक किट के साथ एक मोटर भी आएगी जिस पर कंपनी द्वारा 3 वर्ष की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाएगी। आप चाहें तो बैटरी को किराए पर भी ले सकेंगे। एक बार आपकी बाइक इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट हो जाए, उसके बाद आप आरटीओ से ग्रीन नंबर प्लेट ले सकेंगे।