नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुई Hero की नई स्पोर्ट्स बाइक, इसमें मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुई Hero की नई स्पोर्ट्स बाइक, इसमें मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

pic


इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 1,25,726 रुपये रखी है। Hero की इस बाइक का उपयोग ऑन-रोड के साथ ही ऑफ रोडिंग के लिए भी कर सकते हैं। इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साथ होगा।

इसे तीन नए कलर ऑप्शन क्रमशः स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड के साथ बाजार में उतारा गया है। इस बाइक को नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर जाके खरीदा जा सकता है।

Hero XPulse 200T 4V बाइक के स्पेसिफिकेशन्स

इस नई बाइक में आपको ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 वॉल्व वाला 200 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन 19.1PS की अधिकतम पावर के साथ ही 17.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी क्षमता पुराने वर्जन से 6% अधिक पावर और 5% अतिरिक्त टॉर्क जेनरेट करने की हो गई है। इसके इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

आरामदायक राइड के लिए इस बाइक के आगे की तरफ 37 मिमी के फ्रंट फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक कंपनी उपलब्ध कराती है। वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट व्हील में 276mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 220mm का पेटल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

Hero XPulse 200T 4V बाइक के फीचर्स

अपनी इस बाइक को कंपनी ने रेट्रो लुक में डिज़ाइन किया है। वहीं इसमें बोल्ड ग्राफिक्स के साथ ही सर्कुलर फुल-एलईडी हैडलैंप्स और LED पोजीशन लैंप्स कंपनी ने लगाए हैं। इसमें रिलैक्स सीटिंग पोजिशन और ट्यूब-टाइप रेट्रो पिलियन ग्रैब भी कंपनी ने दिया है।

इस बाइक में कंपनी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB चार्जर, गियर इंडिकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स ऑफर करती है। यह कंपनी की एक प्रीमियम बाइक है। कंपनी को उम्मीद है कि एडवांस फीचर्स और आकर्षक लुक के कारण इस बाइक को ग्राहक काफी पसंद करेंगे।