भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ रहा है होंडा का नया टू व्हीलर,स्प्लेंडर को देगा टक्कर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ रहा है होंडा का नया टू व्हीलर,स्प्लेंडर को देगा टक्कर

pic


Automobile News : हमारे देश में टू व्हीलर गाड़ियों का प्रेस लोगों के साथ चढ़कर बोलता है। यदि किसी व्यक्ति को टू व्हीलर खरीदना होता है तो उसके जेहन में सबसे पहले हीरो मोटर कॉर्प के स्प्लेंडर गाड़ियों का ख्याल आता है।

100 cc के गाड़ियों में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले गाड़ी हीरो कंपनी के स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे में उन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आ रही है क्योंकि होंडा कंपनी ने भी 100 cc  कि नई बाइक को लॉन्च करने का निर्णय लिया है।


जो कि सीधे-सीधे स्प्लेंडर को चुनौती देती हुई नजर आएंगी। आज के भारतीय बाजार में अगर टॉप टेन टू व्हीलर बाइक की बात की जाए तो उसमें पहले पायदान पर हीरो मोटर कॉर्प की स्प्लेंडर प्लस 100 cc की गाड़ियों का नाम आता है।

वही बात करें तो होंडा कंपनी की टू व्हीलर स्कूटर में सबसे आगे एक्टिवा सीरीज के गाड़ी सबसे ज्यादा भारतीय बाजार में देखने को मिलता है। ऐसे में कंपनी ने स्प्लेंडर गाड़ियों को टक्कर देने के लिए अपने नए होंडा 100 cc के सीरीज वाले गाड़ियों को भारतीय बाजार में उतारने का निर्णय लिया है।

कब होगी लांच

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय बाजार में होंडा कंपनी की 110cc की गाड़ियां जैसे सीडी 110 ड्रीम और Livo जैसी बाइक भारतीय बाजार में पहले से ही सड़कों पर दौड़ रही है। होंडा कंपनी की 125 cc वाली साइन पहले से लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए हैं ।


ऐसे में कंपनी ने घोषणा की है कि जल्द ही भारतीय बाजार में कंपनी द्वारा 100 cc वाली टू व्हीलर जल्द ही भारत के सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस गाड़ी की कीमत लगभग 60 से ₹65000 तक हो सकती है ।

यह गाड़ी माइलेज में सभी गाड़ियों को टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं।कंपनी का कहना है की 2023 तक ये गाड़िया आ सकती हैं ।