Honda का ऑफर मचा रहा तूफान, Activa 6g बस 8,000 रुपये में लाएं घर, जानिए कितनी देनी होगी ईएमआई

देश भर में महंगाई इन दिनों सांसें उखेड़ रही हैं, जिसके चलते लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। दूसरी ओर आधुनिक जमाने में हर कोई नौकरी पेशे वाला या फिर घर के कमा से जुड़ा व्यक्ति कम से कम टू-व्हीलर तो पास रखना ही चाहता है।
कमजोर आर्थिक हालात के चलते लोगों को मुसीबीतों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर आप नीचे तक जरूर पढ़ लें।हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से टू-व्हीलर खरीद सकते हैं।
बात कर रहे हैं होंडा के एक्टिवा 6जी स्कूटर की, जिसे घर लाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप मात्र 8,000 रुपये खर्च भी यह धाकड़ स्कूटर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं।
जानिए शोरूम में स्कूटर की कीमत :
होंडा के एक्टिवा 6 जी स्कूटर की शोरूम में कीमत की बात करें तो 72,400 रुपये से शुरू होकर ऑन रोड होने पर 84,252 रुपये तक पहुंच जाती है। होंडा एक्टिवा के बेस मॉडल यानि स्टैंडर्ड वेरिएंट को फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने के लिए मात्र 8,000 रुपये की आवश्यकता पड़ेगी।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, इस स्कूटर को खरीदने के लिए बैंक आपको 84,252 का लोन देगा जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
इतने रुपये भरनी होगी ईएमआई :
होंडा स्कूटर को घर लाने के लिए आपको ज्यादा रुपये उठाने की जरूरत नहीं है। लोन मिलने के साथ ही आपको 8,000 रुपये की डाउन पेमेंट भरनी होगी।
यह प्रोसेस पूरा होने के बाद हर महीने 2,450 रुपये मंथली ईएमआई भरनी होगी। यह ईएमआई तीन साल तक जमा करनी होगी।
जानें स्कूटर का माइलेज और खूबियां :
होंडा एक्टिवा 6जी का माइलेज और फीचर्स दमदार दिया गया है, जो लोगों के आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। होंडा एक्टिवा में 109.51 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया दिया गया है।
जो फैन कूल्ड तकनीक पर आधारित है। होंडा एक्टिवा की माइलेज के बारे में बात करें तो ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज के अनुसार, ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे रहा है।