Hyundai अपने दो कारों को करेगी अपडेट, जल्द लॉन्च होगी Grand i10 Nios और Aura सेडान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Hyundai अपने दो कारों को करेगी अपडेट, जल्द लॉन्च होगी Grand i10 Nios और Aura सेडान

pic


Hyundai Grand i10 NIOS Facelift : देश के कार बाजार में अगले साल यानी 2023 में हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) अपनी कई नए मॉडल और फेसलिफ्ट को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में आपको कंपनी की Creta फेसलिफ्ट, Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर और एक माइक्रो SUV कॉन्सेप्ट कार देखने को मिल सकती है।वहीं कंपनी नई पीढ़ी की Hyundai Verna को भी इसी इवेंट में लॉन्च कर सकती है।

इसके अलावा अगले साल कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 Nios और कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा के भी फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारेगी। कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी नई 2023 Hyundai Grand i10 Nios को साल 2023 के मध्य में और नई Hyundai Aura कक साल के अंत में लॉन्च कर सकती है।

Hyundai Grand i10 NIOS Facelift की डिटेल्स

कंपनी अपनी कार ग्रैंड i10 Nios फेसलिफ्ट में आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन देने वाली है। वहीं इसमें आपको नए डिजाइन के फ्रंट बंपर और बम्पर के पास स्थित बूमरैंग के आकार का LED DRLs देखने को मिल सकते हैं।

इसमें कंपनी नए एलॉय व्हील्स भी दे सकती है। इसके इंटीरियर में भी कंपनी कुछ बदलाव करने वाली है। इसके इंटीरियर को नए थीम में डिज़ाइन किया जा सकता है। वहीं इसमें आपको अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकता है।

इसके फेसलिफ्टेड वर्जन में भी मौजूदा मॉडल की तरह 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी उपलब्ध कराएगी।

जो क्रमशः 83bhp का पावर के साथ 114Nm का टॉर्क और 100bhp का पावर के साथ 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें कंपनी सीएनजी का विकल्प भी उपलब्ध करा सकती है।

Hyundai Aura Facelift

कंपनी अपनी पॉपुलर सेडान हुंडई ऑरा के फेसलिफ्ट वर्जन को भी अगले साल बाजार में लाने वाली है। इसमें भी आपको नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट बंपर और हेडलैंप देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके इंटीरियर में भी कंपनी कुछ बदलाव कर सकती है।

कंपनी की इस बेहतरीन सेडान में नए एलॉय व्हील्स सेट भी देखने को मिल सकते हैं। इसे 83बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने वाली 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 100बीएचपी पॉवर जेनरेट करने वाले 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।