Hyundai की इलेक्ट्रिक कार में होगी सोफे जैसी सीट, कस्टमाइज कर सकेंगे इंटीरियर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Hyundai की इलेक्ट्रिक कार में होगी सोफे जैसी सीट, कस्टमाइज कर सकेंगे इंटीरियर

pic


यह इलेक्ट्रिक कार पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक रही है। इस बीच कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च से पहले इसका टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने इसके इंटीरियर की खासियत दिखाई है।

कंपनी के मुताबिक इसमें बेहद आरामदायक सीटें दी जाएंगी। खास बात यह है कि इंटीरियर को कस्टमाइज भी किया जा सकता है।

ऐसा होगा इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर

टीजर वीडियो में दावा किया गया है कि Ioniq 5 के फ्रंट में 'प्रीमियम रिलैक्सेशन सीट्स' मिलने वाली हैं। सीटों में रिक्लाइन फंक्शन के साथ लम्बर सपोर्ट और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट मिलता है।

इसके अलावा इसमें रिलैक्सेशन बटन भी है। इतना ही नहीं, सीटों को स्लिम डिजाइन मिलता है, जिससे केबिन में ज्यादा जगह नजर आती है।

पीछे के यात्री सह-चालक सीट को पीछे एक बटन दबाकर समायोजित कर सकेंगे। इससे उन्हें ज्यादा लेगरूम मिलेगा। सभी सीटों के लिए मेमोरी फंक्शन भी है। दिलचस्प बात यह है कि सेंटर कंसोल 140 मिमी तक आगे और पीछे खिसक सकता है।

बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो रही है

बता दें कि भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह कंपनी के नए EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसका नाम E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) है।

यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 480KM का रेंज देने की क्षमता रखती है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं। 350 kW DC फास्ट चार्जर के जरिए बैटरी पैक को 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।