आप ने भी की है नए Maruti Grand Vitara की बुकिंग तो जान लें ये 5 बड़ी कमियां, नहीं तो पैसा पूर हो जाएगा बर्बाद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

आप ने भी की है नए Maruti Grand Vitara की बुकिंग तो जान लें ये 5 बड़ी कमियां, नहीं तो पैसा पूर हो जाएगा बर्बाद

pic

Photo Credit: upuklive


Maruti Suzuki Grand Vitara : आज के समय में ग्राहको को कोई भी कार को खरीदने से पहले बुकिंग कराना पड़ती है, तब जाके कई महीनों के बाद में कार की डिलीवरी मिलती है। ऐसे में आप ने भी क्या नए Maruti Grand Vitara की बुकिंग काराए तो यहां पर जानें लें ऐसी कमियां जो कोई नहीं बताएगा।

आप को बता दें कि गजब लुक औऱ फीचर्स के साथ में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की ऑल न्यू ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी धमाल कर रही है। कंपनी को इस कार से इतना ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिला है कि कंपनी के पास इसके 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं।

लोगों को यह कार काफी पसंद आ रही है, लेकिन आप को बता दें कि कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती। ये कहावत भी इस कार पर बिल्कुल फिट बैठती है।

इतनी कर मंहगी हो गई Maruti Suzuki Grand Vitara

आप को बता दें कि Maruti Suzuki Grand Vitara का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट, टोयोटा हाइराइडर के समान हाइब्रिड वेरिएंट से लगभग 50,000 रुपये महंगे हैं। वही ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात ये हैं कि इतना ही नहीं, ग्रैंड विटारा का शुरुआती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट, हाइराइडर के शुरुआती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट से लगभग 3 लाख रुपये महंगा है। जिससे ग्राहको को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

Maruti Suzuki Grand Vitara में हो गई बूट स्पेस की कमी

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में लिमिटेड बूट स्पेस मिलेगा। ऐसा इसीलिए है क्योंकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में बैटरी पैक होता है, जिससे बूट स्पेस कॉम्प्रोमाइज होता है। हालांकि, माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में बूट स्पेस सही है।

Maruti Suzuki Grand Vitara के AWD में ये कमी

नई ग्रैंड विटारा में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) तो मिलता है लेकिन यह सिर्फ सिंगल ट्रिम (अल्फा) और सिंगल मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में ही आता है। अगर इसे अन्य ट्रिम्स में भी पेश किया जाता तो शायद ज्यादा ग्राहक इसे खरीदने का ऑप्सन मिलता।

Maruti Suzuki Grand Vitara में है इन फीचर्स की कमी

बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki Grand Vitara में कई फीचर्स हैं लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से फीचर्स छूट गए हैं। हालांकि आप को बता दें कि इस सेगमेंट की कारों में मिल जाते हैं।

जैसे- पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो वाइपर या रेन रेंसरिंग वाइपर आदि। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी नहीं मिलता है जबकि इस सेगमेंट की ज्यादातर कारों में यह मिल जाता है।