FD पर करनी है मोटी कमाई तो इस बैंक में लगाएं पैसा, फटाफट देखें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

FD पर करनी है मोटी कमाई तो इस बैंक में लगाएं पैसा, फटाफट देखें

pese


ऐसे में आप कोई इस समय मोटी कमाई वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सर्च कर रहे हैं तो यहां पर आप को बताने जा रहे हैं। एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में जो बैंक के मुकाबले अपने ग्राहकों को एफडी पर मालामाल कर रही है।

दरअसल यहां पर बात हो रही है, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity small finance Bank) के बारे में। बैंक ग्राहकों को एफडी पर बंपर कमाई करने का मौका दे रही है। देश के कई बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने पर ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर देते हैं।

हालांकि ये बात भी है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) बड़े बैंकों के मुकाबले ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देते हैं। जिसमें से यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity small finance Bank) शामिल है।

30 नवंबर से पहले उठाएं लाभ

आप को बता दें कि यहां से 30 नवंबर से पहले लाभ उठा सकते हैं। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity small finance Bank) के द्धारा संचालित एफडी स्कीम अगर आप इस स्कीम निवेश करके अच्छा लाभ ले सकते हैंं। लेकिन इसके लिए आपको 30 नवंबर से पहले एफडी करानी होगी, इसके बाद इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

यह विशेष FD 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने बेवसाइट पर जानकारी दी है कि, 999 दिनों के लिए 8.00% की विशेष FD की स्कीम 30 नवंबर-2022 तक ही उपलब्ध रहेगी।

देखें यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी पर ब्याज दरें

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद ग्राहकों को 1 नवंबर से प्रभावी इस स्कीम के तहत में यहां पर बताई गई ब्याज दरें मिल रही है।

  • 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट
  • 15 दिन से 59 दिन की अवधि पर 4.50 पर्सेंट
  • 60 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5 पर्सेंट
  • 91 दिन से 182 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट
  • 183 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.50 पर्सेंट
  • 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर 6.60 पर्सेंट
  • 2 साल से 998 दिन की एफडी पर 7.25 पर्सेंट
  • 999 दिन की एफडी पर 8 पर्सेंट
  • 1000 दिन से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7.25 पर्सेंट
  • 3 साल से लेकर 5 साल की एफडी पर 5.75 पर्सेंट
  • 5 साल से 10 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

आप को बता दें कि RBI के रेपो रेट के आधार पर ये बैंक अपने एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव करती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले 30 सितंबर को रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था।

इसके बाद से ही देश के कई बड़े बैंकों ने अपने एफडी रेट्स और सेविंग अकाउंट्स रेट में इजाफा किया है।